Breaking

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने "हमारा संकल्प विकसित भारत" की दिलाई शपथ

प्रयागराज, विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत बीएसएनएल वेन्डिग जोन सिविल लाइन्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत महापौर गणेश केसरवानी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। मंत्री ने उपस्थित लाभार्थीयो जन मानस को शपथ दिलाई,हम शपथ लेते है भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनायेगें, भारत की एकता को मजबूत करेगें,देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करेगें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड संदेश सुनाया गया तथा वीडियो के माध्यम से विकसित भारत संकल्प को दिखाया गया। कार्यक्रम में 'मेरी कहानी मेरी जुबानी' योजना के अंतर्गत सफल अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई,पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़,पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डे,जिलाधिकारी नवनीत चहल,नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग पीओ डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह,अंशुमान गौड़,टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी कपूर चन्द्र केसरवानी,पार्षद पंकज जयसवाल किरन जयसवाल सोनिका अग्रवाल आन्नद सिंह नवीन शुक्ला सहित लाभार्थी आम जन मानस मौजूद रहा।

                            ● कौशाम्बी
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की डीएम ने की समीक्षा दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहें “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान नामित नोडल अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय, लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को स्टॉल के माध्यम से ग्रामवासियां को विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देश दियें। उन्हांने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन के पात्र लाभार्थियों का तत्काल आवेदन करवाकर तथा जिलापूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड के लिए पात्र लोगों का आवेदन करवाकर लाभान्वित कराने के भी निर्देश दियें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें बतादें कि शासन के निर्देशानुसार रोस्टरवार जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान 26 जनवरी 2024 तक संचालित किया जायेंगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य-सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन/विशेष कर वंचित लोगों को जागरूक करना,विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित करना तथा लाभान्वित लाभार्थियों से उनके अनुभव/फीडबैक प्राप्त करना आदि है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments