Breaking

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

प्रयागराज / न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र शर्मा का विदाई समारोह संपन्न

प्रयागराज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के लाइब्रेरी हाल में माननीय न्यायमूर्ति श्री उमेश चन्द्र शर्मा जी का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह एवं संचालन महासचिव श्री नितिन शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यक्ष व महासचिव सहित समस्त पदाधिकारियों द्वारा  न्यायमूर्ति श्री उमेश चन्द्र शर्मा जी का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात संयुक्त सचिव प्रेस श्री अमरेन्दु सिंह द्वारा न्यायमूर्ति महोदय का जीवन परिचय कराया गया।  
महासचिव श्री नितिन शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि न्यायमूर्ति श्री उमेश चन्द्र शर्मा जी के बारे में जितना कहा जाय, उतना ही कम हैं। न्यायिक कार्य सम्पादित करने के दौरान माननीय जी दोनों पक्षों के अधिवक्तागण को एक समान सुनते हुए निर्णय देते थे। उन्होनें हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद की तरफ से उनके सुखद, दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ की कामना की।मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री उमेश चन्द्र शर्मा जी ने कार्यकारिणी सहित सभी सम्मानित अधिवक्ताआंे का आभार प्रकट करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुझे सुखद अनुभूति का अनुभव हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा यह मानना है कि आपस में विचार-विमर्श ;क्पेबनेेपवदद्ध करने से जितना जल्दी कानून समझ में आता है, उतना पढ़ाई करने से नही आता है। उच्च न्यायालय में न्यायिक कार्य सम्पादित करने के दौरान अल्प समय में सम्मानित वरिष्ठ/कनिष्ठ अधिवक्तागण से जो प्रेरणा व स्नेह प्राप्त हुआ, वह मेरे लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा। 
अंत में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में उच्च न्यायालय के सभी सम्मानित अधिवक्ताओं, विशेषकर कनिष्ठ अधिवक्ताओं में लोकप्रिय  न्यायमूर्ति श्री उमेश चन्द्र शर्मा जी के विदाई की पूर्व संध्या पर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद की तरफ से हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करता हॅू और यह अपेक्षा करता हूॅ कि जब आप प्रयागराज आए तो हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद में अवश्य पधारे।न्यायमूर्ति का जीवन इससे कहीं और अच्छा हो, मैं यही ईश्वर से कामना करता हूॅ। 
इसी अनुक्रम में संयुक्त सचिव प्रेस, अमरेन्दु सिंह द्वारा यह अवगत कराया गया कि कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2024 के कलेण्डर का अनावरण  न्यायमूर्ति श्री उमेश चन्द्र शर्मा जी के कर-कमलों द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments