Breaking

रविवार, 10 दिसंबर 2023

कामायनी एक्सप्रेस आज से बलिया स्टेशन से जाएगी मुंबई

बलिया। कामायनी एक्सप्रेस दोपहर 12.45 बजे बलिया स्टेशन से खुलेगी और गाजीपुर सिटी,औड़िहार और कैंट स्टेशन से होते हुए शाम 4 बजे मुंबई रवाना होगी।आज रविवार को बलिया स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त दिखाएंगे।बनारस-लोकमान्य तिलकटर्मिनस (कामायनी एक्सप्रेस) का विस्तार बलिया तक हुआ है। दस दिसंबर से 11072 कामायनी एक्सप्रेस दोपहर 12.45 बजे बलिया स्टेशन से खुलेगी और गाजीपुर सिटी, औड़िहार और कैंट स्टेशन से होते हुए शाम 4 बजे मुंबई रवाना होगी। ट्रेन को हरी झंडी बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त दिखाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वापसी यात्रा में 11071कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी कैंट से देर शाम 7:55 बजे खुलेगी और औड़िहार पर 8:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 9:30 बजे छूटकर रात 10:35 बजे बलिया पहुंचेगी।

बलिया-फेफना मार्ग में ब्लाॅक से बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के बलिया-फेफना रेलखंड पर गार्डर लॉन्चिंग का काम होने के कारण पावर ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में कुछ ट्रेनों के मार्ग और कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि सूरत से आठ और 10 दिसंबर को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट और वाराणसी मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। अमृतसर से 9 दिसंबर को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। दिल्ली से 10 दिसंबर को चलने वाली 15116 दिल्ली- बलिया एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments