Breaking

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

प्रयागराज / रानी रेवती देवी में विद्या भारती मानक परिषद द्वारा तीन दिवसीय विद्यालय अवलोकन कार्यक्रम संपन्न

रानी रेवती देवी में विद्या भारती मानक परिषद द्वारा तीन दिवसीय विद्यालय अवलोकन कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के संयोजन में तीन दिवसीय विद्यालय अवलोकन कार्यक्रम संपन्न हुआ lविद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि विद्या भारती के विद्यालयों की गुणवत्ता विकास के लिए मानक परिषद द्वारा विद्यालयों के अवलोकन के क्रम में जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश के मंत्री अनुग्रह नारायण मिश्र एवं पूर्व संभाग निरीक्षक एवं विद्या भारती काशी प्रांत के समय दानी कार्यकर्ता दयाराम यादव द्वारा विद्यालय के विभिन्न शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों का अवलोकन, जिसमें विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता पूर्वक कैसे हो, इस हेतु एस.ई.एस.क्यू. के माध्यम से सभी तरह के क्रिया कलापों का तीन दिन अवलोकन किया गया lअवलोकन के क्रम में अध्यापकों द्वारा शिक्षण करते समय अवलोकन, कार्यालय का अवलोकन, आए हुए अभिभावकों से बातचीत के माध्यम से अवलोकन, अलग-अलग समूहों में छात्र-छात्राओं से वार्तालाप करते हुए अवलोकन एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं, कार्यालय, कर्मचारियों के साथ अलग-अलग बैठकों के माध्यम से अवलोकन तथा प्रबंध समिति के साथ बैठक करके लोकतंत्र तथा समस्त विभागीय पंजीयों के अवलोकन के साथ-साथ विद्यालय में चल रहे समस्त व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया गया lअवलोकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व वंदना सभा में आए हुए निरीक्षकों का प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम से सम्मान एवं स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया l तत्पश्चात दोनों निरीक्षकों ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए अवलोकन के प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी तथा समस्त छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments