प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,मैक्स अस्पताल नई दिल्लीऔर इनर व्हील क्लब आफ ईस्ट के संयुक्त प्रयास से विशाल स्वास्थ्य कैंप लगाया गया ,जिसमें नई दिल्ली से डॉक्टर वीरेंद्र कुमार न्यूरो स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ एवं मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार मौर्य ने निशुल्क मरीजों की जांचऔर परामर्श उपचार किया ! मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी ने फीता काट कर कैंप का शुभारंभ किया और इस तरह के प्रयास को बहुत सार्थक बताया! व्यापारियों द्वारा प्रायोजित बहुत कम ही इस तरह के आयोजन उन्होंने देखे हैं! विशेष रूप से साकेत मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से पधारे डॉक्टर व उनकी टीम की बहुत सराहना की और इसे वास्तव में सच्ची सेवा त्याग बताया ! विशिष्ट अतिथि के रूप में इनर व्हील क्लब की जिला चेयरपर्सन सुषमा अग्रवाल ने कहा कि उन्हें आज बहुत खुशी हो रही है कि केवल इनर व्हील क्लब ही नहीं व्यापारी भी इस तरह का सेवा भाव रखता है !डॉ वीरेंद्र कुमार ने अध्यक्ष लालू मित्तल से कहा कि वह जब भी प्रयागराज उन्हें बुलाएंगे वह दोबारा फिर आ जाएंगे यहां के लोगों का सेवा भाव देखकर अभिभूत हूं ! डॉक्टर संतोष मौर्य नेआगे के उपचार के लिए स्वरूप रानी अस्पताल ओपीडी में आने के लिए कहा और बताया कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने की तैयारी की जा रही है ! जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यूरो स्पाइन के 55 रोगी एवं किडनी के 21 मरीज ने शिविर में निशुल्क जांच कराई और परामर्श लिया !समाज सेवा नगर वासियों के स्वास्थ्य के लिए जनवरी में पुनः कैंप लगाए जाने की बात कही! अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला जिला अध्यक्ष रतना जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन किया । प्रभारी विपिन गुप्ता, गंगा पार अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया,रमन गुप्ता जय हिंद,महामंत्री पवन जी श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पावस जायसवाल ,महिला महामंत्री अपूर्व , हुकुम केसरवानी ,कमलेश यादव ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुछ देकर,अंगवस्त्रम पहना कर,स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया !इस मौके पर संरक्षिका रंजना गुलाटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कामिनी जैन,श्वेता मित्तल, सविता अग्रवाल,मीनू गुप्ता,इनर व्हील क्लब ईस्ट की अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव सचिन रेखा खरे,मंजूश्री उपस्थित रहे ।मैक्स अस्पताल नई दिल्ली की टेक्नीशियन टीम रजनीश चतुर्वेदी, पेथ काईड लैब सेल्स मैनेजर सृजननीरज,विमलेशआदि लोग प्रमुख रहे
सोमवार, 18 दिसंबर 2023
प्रयागराज / न्यूरोस्पाइन एवं किडनी रोग का निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का सफल आयोजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments