Breaking

शनिवार, 16 दिसंबर 2023

गाजियाबाद / अनजान बच्चे का उपचार कराकर कवयित्री सुप्रिया श्रीवास्तव ने दिया मानवता का परिचय

 गाज़ियाबाद। निस्वार्थ सेवा व मानवता में आस्था रखने वाली सिकरोड स्थित उर्वशी एन्क्लेव निवासी कवयित्री सुप्रिया श्रीवास्तव ने कक्षा तीन के छात्र देवेंद्र सिंह जिसका स्कूल में गिरने पर हाथ टूट गया था। उस छात्र को वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाकर उसका एक्सरे व ईलाज कराया।वरदान हॉस्पिटल के श्री गजेंद्र कुमार शर्मा जी ने बताया कि 7 नवम्बर 2023 को प्राथमिक विद्यालय गढ़ी, गुलधर में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र देवेंद्र सिंह निवासी सिकरोड स्कूल में खेलते समय धक्का लगने से गिर गया था, जिसके कारण उसके हाथ की हड्डी टूट गयी।स्कूल में छात्र के दर्द से करहाने के बाद भी स्कूल स्टाफ के किसी व्यक्ति ने उस बच्चे की मदद नहीं की।उस बच्चे की दादी अनिता जो घरों में चोका बर्तन का कार्य करती है,आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है ।ऐसे में जब उस बच्चे की मदद के लिए कोई नही आया तब सुप्रिया जी उस बच्चे को अपनी स्कूटी से वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर आयी और उसका उपचार कराया। सुप्रिया जी व हॉस्पिटल के सहयोग से छात्र देवेंद्र को सही उपचार मिला, अब उसका हाथ ठीक होने लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments