Breaking

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

कौशांबी / थाना अध्यक्ष संग बैठक कर प्रशासन से ट्रैफिक जाम लाइट पहरेदारी रैन बसेरा हेतु व्यवस्थानात्मक सुधार की मांग की

 ● थाना अध्यक्ष संग बैठक कर प्रशासन से ट्रैफिक जाम लाइट पहरेदारी रैन बसेरा हेतु व्यवस्थानात्मक सुधार की मांग की

कौशांबी। बता दे कि इन दिनों जिले के मुख्यालय से लेकर विभिन्न नगर पालिका नगर पंचायत  कस्बे और मुख्य बाजारों में व्यापारियों द्वारा मीटिंग कर वर्तमान व्यवस्था में जो भी कमी उत्पन्न हो रही है उसको लेकर प्रशासन से निरंतर मीटिंग कर विभिन्न स्थानों पर सुधारआत्मक कार्य हेतु प्रशासन से मांग की जा रही है इसी संबंध में मूरतगंज के व्यापारियों ने आज मूरतगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविकांत केसरवानी के यहां सैकड़ो व्यापारी व संगठन के कार्यकर्ता तथा थाना अध्यक्ष संदीपन घाट भुवनेश चौबे व समस्त स्टाफ के साथ बैठक कर मूरतगंज के व्यापारिक क्षेत्र में आने वाली असुविधाओं और उसके सुधारात्मक उपाय हेतु अवगत कराकर प्रशासन से मांग करते हुए थाना अध्यक्ष के सामने बारी-बारी से व्यापारियों ने अपनी मांग की है जिस पर मुख्य बिंदुओं को नोट करते हुए थाना अध्यक्ष महोदय ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की मांगों को लेकर मेरे अस्तर से जो भी हो सकेगा नियमानुसार उचित तौर पर उसको जरूर करने का प्रयास किया जाएगा बाकी की डिमांड लाइट व बैंकों कि जहां तक है उसको संबंधित प्रशासनिक विभाग तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा जिससे जल्द से जल्द सुधार किया जा सके! व्यापारियों ने खासकर थाना अध्यक्ष महोदय से ऑटो रिक्शा व टेंपो टैक्सी के अव्यवस्थित होने पर कष्ट जताया जिससे आए दिन जाम व भीड़ लग जाया करती है वहीं व्यापारियों ने टेंपो स्टैंड को लेकर रोड पर व्हाइट पट्टी तथा टेंपो स्टैंड को पक्का तालाब के निकट स्थापित करने की डिमांड किया है भरवारी की ओर जाने ऑटो विक्रम स्टैंड हेतु चौधरी गेस्ट हाउस के बगल में स्थापित करने की मांग की है वही रैन बसेरा हेतु पक्का तालाब राम जानकी मंदिर के पास व्यवस्था हेतु प्रशासन से डिमांड किया गया है थाना अध्यक्ष भुवनेश चौबे संघ बैठक में उपस्थित मूरतगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविकांत केसरवानी महामंत्री अनूप केशरवानी नसीम अहमद कोषाध्यक्ष सुरेश चंद जायसवाल प्रदेश कार्यकारिणी गुलाम मुर्तजा प्रांतीय सदस्य शैलेंद्र कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष विजय प्रकाश केसरवानी मनोज केसरवानी व मूरतगंज तथा आसपास के सभी व्यापारी उपस्थित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments