Breaking

बुधवार, 6 दिसंबर 2023

प्रयागराज / बाबा साहब डॉ. भीमरॉव अम्बेडकर की पुष्पांजलि सभा' का आयोजन

प्रयागराज। हिन्दुस्तानी एकेडेमी के तत्वावधान में भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 06 दिसम्बर 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे एकेडेमी परिसर के प्रशासनिक कक्ष में बाबा साहब को स्मरण करते हुए 'पुष्पांजलि सभा' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थित कार्मिकों ने बावा साहब डॉ. भीमरॉव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।कार्मिकों को संबोधित करते हुए एकेडेमी के प्रशासनिक अधिकारी गोपालजी पाण्डेय ने कहा कि 'यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिये पूनर्सकल्पित होने की प्रेरणा देता है।' अमृतकाल के इस दौर में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी पूरी क्षमता हासिल कर विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर हो इसके लिये हमें उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि। होगी। इस अवसर पर रतन पाण्डेय, संतोष कुमार तिवारी, अंकेश कुमार श्रीवास्तव, अनुराग ओझा, सुनील कुमार, मोहसीन खाँ एवं समस्त एकेडेमी कार्मिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments