..प्रयागराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय प्रयागराज दौरे पर थे लगभग डेढ़ घंटे के प्रवास के दौरान उन्होंने देशराज प्रयाग संगम तक पहुंच कर पहले दर्शन पूजन किया तत्पश्चात संगम तट पर बना रहे वीआईपी घाट का अवलोकन वन निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। 2025 आयोजित होने वाले महाकुंभ के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया इसके तहत प्रयागराज संगम घाट से लगे किला घाट और अक्षय वट के बनाए जा रहे हैं नए मार्ग का भी अवलोकन किया साथ ही साथ वहां पर लगाए गए ब्लूप्रिंट को देखा तत्पश्चात बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन कर सीधे बमरौली एयरपोर्ट रवाना हो गए हालांकि प्रशासन ने कुंभ के मध्य नजर किया जा रहे कार्यों के तहत समीक्षा बैठक की भी तैयारी की थी प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में बैठक में भाग लिए बगैर वह देरी अधिक हो जाने के चलते लखनऊ की ओर रवाना हो गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सहित स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे।
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरा प्रयागराज
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments