ग्रेटर नोएडा: अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर यूं तो अब टीवी स्क्रीन पर कम दिखती है लेकिन सोशल मीडिया पर उसका जलवा बरकरार है। दिनोंदिन उसके फॉलोवर्स बढ़ते जा रहे हैं। बीते कई महीनों से वो ग्रेटर नोएडा में अपने आशिक सचिन मीणा के साथ रह रही है। शुरुआत से ही सीमा से एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा है, क्या वो प्रेग्नेंट है? क्या वो सचिन के बच्चे को जन्म देने वाली है? हालांकि इन सवालों को बार-बार उसने अफवाह बताया लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रेग्नेंसी और बच्चों को लेकर खुलकर बात कर रही है। सीमा ने वीडियो में कुछ ऐसा कहा कि उसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।कि सीमा भारतीय परिधान में सिंदूर लगाए इंटरव्यू दे रही है। रिपोर्टर ने सीमा से गुड न्यूज को लेकर सवाल पूछा। उसने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं तो चाहती हूं कि मेरा और सचिन का एक बेबी (बच्चा) हो। ज्यादा नहीं करेंगे लेकिन हम दोनों का एक बेबी तो जरूर होगा। हम दोनों यह चाहते हैं कि हमारी मोहब्बत की एक निशानी हो।’ यह जवाब देते ही सीमा कैमरे के सामने खिलखिला कर हंसने लगी। गौरतलब है कि सीमा अपने बच्चों और सचिन के साथ रबुपूरा में रहती है। उसने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक याचिका सौंपी है और भारतीय नागरिकता की मांग की है। सीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसके हाथ-पैर काट दिए जाएंगे। भारत आने के बाद सीमा ने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपनाने का दावा किया है। वो अब खुद को सीमा हैदर नहीं बल्कि सीमा सचिन मीणा कहती है। वो बातचीत करते हुए हमेशा ‘जय श्री राम’ और ‘राधे-राधे’ बोलती है।दरअसल, सीमा और सचिन की दोस्ती पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी। प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि दोनों एक साथ रहने का फैसला किए। सीमा पहले अपने आशिक से मिलने नेपाल आई। वहां दोनों ने यह तय कि वो एक साथ सचिन के घर पर रहेंगे। फिर अपने बच्चों को लेकर कई देशों का सरहद लांघते हुए सीमा ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। उन दोनों की लव स्टोरी पर एक फिल्म भी बन रही है।
शनिवार, 23 दिसंबर 2023
बच्चा तो जरूर होगा पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर का वीडियो वायरल
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments