कौशाम्बी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माहेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज में संस्थापक की स्मृति दिवस पर आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि "जब समाज आगे चलता है और सरकार पीछे चलती है तो समाज नित नए कीर्तिमान स्थापित करता है। नतीजा यह है कि आज हम विश्व गुरु बनने को अग्रसर हैं। जब सरकार आगे चलती है और समाज पीछे चलता है तो परिणाम दूसरे यानी अवनति की ओर जाते हैं। समाज नित नए कीर्तिमान स्थापित करता है। नतीजा यह है कि आज हम विश्व गुरु बनने को अग्रसर हैं। जब सरकार आगे चलती है और समाज पीछे चलता है तो परिणाम दूसरे यानी अवनति की ओर जाते हैं.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा "उनकी सरकार में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट, विश्वकर्मा सम्मान योजना, शिक्षा के क्षेत्र में अलंकरण योजना लोगों को नए विकास के पथ पर ले जाने को तैयार है। शिक्षा के क्षेत्र की चर्चा कर सीएम ने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ लाइब्रेरी जरूर जाना चाहिए, अख़बार पढ़ना चाहिए, क्योंकि पढ़ने से ज्ञान का अर्जन होगा। बच्चों को खेल से जुड़ने की सलाह दी। पुस्तकों के अध्ययन से मिले ज्ञान को सरकार डिजिटल फार्मेट में लाने का काम कर रही है। इससे पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने सीएम को अभिनंदन पत्र एवं यूनिवर्सिटी की स्मृति पुस्तक देकर उनका स्वागत किया। मंच पर सीएम योगी के साथ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद विनोद सोनकर, जिपं अध्यक्ष कल्पना सोनकर मौजूद हैं। कोहरे के कारण सीएम का आगमन तीन घंटे देर से हुआ। वह सीधे सड़क मार्ग से होते हुए कार्यक्रम में पहुंचे।कार्यक्रम में मंच पर कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री का अभिनन्दन पत्र पढ़कर सुनाया एवं उन्हें अपने कर कमलों से समर्पित किया। कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से एक स्मृति पुस्तक भी मुख्यमंत्री को भेंट की। कॉलेज के प्रबंधक न्यायमूर्ति विक्रम नाथ श्रीवास्तव ने विद्यालय की स्थापना से अब तक का इतिहास प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की बेटियों की शिक्षा के लिए एक डिग्री कालेज की मांग की। जिसको मुख्यमंत्री ने डीएम को प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात मंच से कही।कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर, आईजी चन्द्र प्रकाश, डीएम सुजीत कुमार, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, एसपी बृजेश श्रीवास्तव,सांसद विनोद सोनकर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधायक लाल बहादुर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य उपस्थित रहें
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
Home
/
जनपद
/
कौशांबी में सीएम योगी का हुआ आगमन, माहेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
कौशांबी में सीएम योगी का हुआ आगमन, माहेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments