नवादा जिले में दिनदहाड़े एक महिला सिपाही के इकलौते बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे नवादा-कादिरगंज पथ पर स्थित केएलएस कॉलेज से करीब डेढ़ सौ मीटर पश्चिम नवादा के रास्ते में घटी बतायी जाती है। मृतक राहुल कुमार (20) नगर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रोड शिवनगर इलाके के बासुदेव साव का बेटा बताया जाता है। उसकी मां गायत्री देवी मुंगेर जेल में सिपाही के पद पर कार्यरत बतायी जाती हैं।घटना के वक्त राहुल केएलएस कॉलेज की ओर से पैदल नवादा की ओर आ रहा था। इसी बीच सड़क किनारे एक पेड़ के पास पूर्व से घात लगाये मुंह में गमछा बांधे हत्यारे ने पॉलिथीन में रखी मिर्ची का पाउडर उसकी आंख पर डाल दिया और चाकू निकालकर ताबड़तोड़ पेट समेत अन्य जगहों पर 20-25 वार कर दिये। युवक की मौत की पुष्टि करने के बाद हत्यारा आराम से पैदल चलता हुआ गांधी नगर मोहल्ले की ओर निकल गया। सूचना के बाद मौके पर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने मामले की छानबीन की व आसपास के लोगों से पूछताछ की।घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज में हत्यारा साफ दिखाई दिया। पूरी घटना की तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हो गयी। बताया जा रहा है कि हत्यारा पेड़ के पास पूर्व से ही खड़ा था। युवक के वहां पर पहुंचते ही उसने नीचे रखी पॉलिथीन से मिर्ची का पाउडर निकालकर उसकी आंखों में डाल दिया। जिसके कारण वह जलन से छटपटाने लगा। इसी बीच हत्यारे ने उसे चाकू से गोदना शुरू कर दिया।युवक के गिर जाने के बाद हत्यारा उसकी नब्ज देखकर तस्दीक करता है कि युवक की मौत हुई अथवा नहीं। आश्वस्त हो जाने के बाद हत्यारा आराम से पैदल चलता हुआ निकल गया। कोई भी पब्लिक न तो उसके रास्ते में आयी और न ही किसी ने पुलिस को फोन किया।परिजनों के मुताबिक मृतक बीएचयू का छात्र बताया जाता है। वह वाराणसी में रहकर उच्च शिक्षा हासिल कर रहा था। छठ के दौरान परिजनों के बुलाने पर वह घर आया था। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले युवक को किसी का कॉल आया था। कॉल आने के बाद वह घर से निकल गया था। पुलिस ने मृतक के पास से उसकी मोबाइल जब्त कर ली है। शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
शनिवार, 9 दिसंबर 2023
Home
/
जनपद
/
नवादा / महिला सिपाही के इकलौते बेटे पर 25 बार चाकू मारकर हत्या, बड़ा अधिकारी बनने का था सपना
नवादा / महिला सिपाही के इकलौते बेटे पर 25 बार चाकू मारकर हत्या, बड़ा अधिकारी बनने का था सपना

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments