Breaking

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

मंदर गांव के लोगों का क्या है कसूर ? जो इतनी खराब व्यवस्था में जीवन यापन करने को है मजबूर !

प्रयागराज। थाना पुरा मुफ्ती के अंतर्गत मंदर गांव में रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से एक फ्लाईओवर का कार्य प्रगति पर है इस विकास कार्य ने पूरे गांव का सर्वनाश कर रखा है हल्की सी बारिश में सड़क पर चारों ओर कीचड़ पसरा हुआ है जिससे आना-जाना दूभर हो गया है कई गांव के लोगों का शहर की तरफ आने वाला यही एक मुख मार्ग है और जब धूप निकल जाती है तो गर्दा धूल गुबार उन्हें जीने नहीं देता । भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दिग्गज नेता  वर्तमान विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के विधानसभा क्षेत्र में विकास काम हो रहा है क्षेत्र का सर्वनाश ज्यादा किया जा रहा है बिना कोई विकल्प व्यवस्था के फ्लाईओवर का काम हो रहा है गांव के लोगों में भारी रोष है उनका कहना है कि उनका क्या कसूर है जो उनका जिना दूभर हो रहा है क्या भारतीय जनता पार्टी इस तरीके से असुविधा फैलाकर विकास करेगी फ्लाईओवर बनने का काम अभी शुरू ही हुआ है अभी ड्रिंल का काम हो रहा है यह विकास कार्य कई वर्षों तक चलेगा तब कहीं जाकर संपन्न होगा क्या तब तक लोग इसी तरह असुविधा का सामना करते रहेंगे इतनी खराब व्यवस्था में जीते रहेंगे गिरते पढ़ते रहेंगे चोट खाते रहेंगे गांव में लोग पैदल साइकिल 2 पहिया वाहन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और ऐसी भयानक रास्ते से निकलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा बन गया है गांव वालों की कोई सुद्ध लेने को तैयार नहीं है और ना ही फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी इन गांव वालों का कहना मान रही है ना सहयोग कर रही है बल्कि अपने मनमाने तरीके से कम कर रही है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के पूर्व प्रवक्ता अफ़सर महमूद व युवा नेता इफ्तेखार अहमद मंदर के साथ समस्त गांव के लोगों ने यह आग्रह किया है कि शासन और प्रशासन के लोग इस और भी ध्यान दें फ्लाईओवर का काम एक-दो दिन में नहीं बल्कि कई वर्षों में पूरा होगा इसलिए  एक मजबूत और अस्थाई विकल्प व्यवस्था बना करके ही फ्लाईओवर का काम पुनः शुरू करें अन्यथा गांव के लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर के काम में बाधा डालने पर विवश होंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments