फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर क्षेत्र में रविवार को एक झगड़े को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला बोलकर पथराव और फायरिंग की गई। सीओ सदर ने रविवार को थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव जेवडा में हुई पथराव और फायरिंग की घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव में दो पक्ष में हुए झगड़े के संबंध में शनिवार को एक मुकदमा दर्ज किया गया था | मुकदमे की जानकारी मिलने पर प्रतिवादी पक्ष ने आज दूसरे पक्ष पर हमला बोलकर पथराव और फायरिंग की गई।जिसकी वजह से गांव में अफरा तफरी मच गई जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पथराव और फायरिंग की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। गिरफ्तार कविता पत्नी देवेंद्र सिंह, सुनीता पत्नी पूरन सिंह तथा रोहित पुत्र राजाराम मौके पर गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से दो तमंचे खाली कारतूस और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वैधानिक कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेजा गया।अन्य हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीम गठित कर दी है।
मंगलवार, 21 नवंबर 2023
फिरोजाबाद / दिनदहाड़े पथराव ,फायरिंग दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments