Breaking

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

कौशाम्बी / बेटी सहित दंपति पर दबंगों ने किया हमला खेत में बोई आलू की फसल से सिंचाई का पानी न ले जाने का महिला ने किया था विरोध

बेटी सहित दंपति पर दबंगों ने किया हमला खेत में बोई आलू की फसल से सिंचाई का पानी न ले जाने का महिला ने किया था विरोध

 महेवाघाट कौशांबी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा गांव में अपने खेत में बोई आलू की फसल से सिंचाई का फटा पाइप ले जाने से मना करने पर गांव के दबंग करीमुल्ला उनका बेटा बबलू जलील अहमद और उनका बेटा इकबाल और सैफ अली आदि ने मिलकर पाइप ले जाने का विरोध करने वाली महिला मोमिना बेगम को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा है महिला जान बचाकर घर भाग आई लेकिन दबंगों ने पीछा नहीं छोड़ा और महिला के घर दबंग घुस गए गाली गलौज देते हुए उसके सोते हुए पति और बच्ची को भी लाठी डंडे से मारा पीटा है परिवार के लोगों को बाहर खींचकर बीच रास्ते में दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा है मारपीट से महिला और उसके परिवार के लोग चीखते चिल्लाते रहे और दबंग लगातार हमला करते रहे सोशल मीडिया में दबंगो के मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है इस हमले में बेटी समेत दंपति को चोट आई है दबंग के हमले के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई काफी देर तक गांव में अराजकता का माहौल बना रहा जिस पाइप से दबंग खेत की सिंचाई कर रहे थे वह पाइप फटा था जिससे महिला के खेत में भी पानी भर जाता है और महिला के खेत के आलू की फसल बर्बाद हो जाती मामले की सूचना महिला मोमिना बेगम ने थाना पुलिस को देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments