Breaking

मंगलवार, 21 नवंबर 2023

खीरी डीएम ने ली जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना के संबंध में अफसरो की बैठक, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 20 नवंबर। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारीए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना बनाने के संबंध में अफससरो संग जरूरी बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया के व्यावहारिक पहलुओं की गहराई से स्टडी करना जरूरी है। निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता की पालना, निर्वाचक नामावली का अपडेशन जैसे निर्वाचन कार्यों में अहम भूमिका होती है। डीएम ने जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना के तहत सभी प्रभारी अधिकारियों से सौपे दायित्वों पर उनके कार्य योजना, रणनीति जानी। आदर्श आचार संहिता, स्वीप, ईवीएम-वीवीपैट, पेड न्यूज और मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति, व्यय अनुरीक्षण, निर्वाचन व्यय लेखा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बारीकी से जानकारी दी।  

डीएम ने कहा कि जिला निर्वाचन योजना की तैयारी के सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने से सम्बन्धित सूचना निर्धारित प्रारूपों पर डीएसटीओ को 22 नवंबर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए। 

स्वीप योजना के अर्न्तगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष अभियान दिवस दिनांक 25 व 26 नवंबर तथा 02 व 03 दिसंबर को सभी मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जाना है। उक्त विशेष अभियान दिवसों में प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी (स्वीप) एनएसएस-एनसीसी के माध्यम से एक कार्यक्रम किया जाये, जिसमें शिक्षण संस्थान/कालेज-स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं उनके परिवार के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित करे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार विधानसभावार जिन मतदेय स्थलों पर सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम आयोजित होगा। उनके शिक्षण संस्थान-कालेज-स्कूल को भी "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" पर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम की वीडियो-फोटोग्राफ एवं परिणाम पत्र भी जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराए।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना की आवश्यकता, प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि सभी अफसर निर्वाचन में सौंप दायित्वों के लिए कार्ययोजना एवं रणनीति को और बेहतर बनाएं ताकि निर्वाचन को भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निर्विघ्न एवं सकुशल संपन्न कराया जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारीध्एडीएम संजय कुमार सिंह ने सोपे गए दायित्व के अनुसार प्रभारी अधिकारियों से उनकी तैयारी जानीए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments