प्रयागराज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह का विदाई समारोह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसका संचालन उपाध्यक्ष, आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री विवेक कुमार सिंह का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात् वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव (अमित कुमार) ने कहा कि माननीय बहुत ही सरल व सहज स्वभाव के न्यायमूर्ति हैं। हमें दुख भी है और खुशी भी हैं कि वह इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मद्रास उच्च न्यायालय में पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं। जिस प्रकार माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक कुमार सिंह इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जा रहे हैं, इससे हटकर उनको पुनः यहॉ लाने में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भरपूर प्रयास करेगी। उन्होंने इस मा0 उच्च न्यायालय में अधिवक्ताओं को स्नेह व प्रेम दिया है, ठीक उसी प्रकार से मद्रास उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के साथ भी प्रेम व सौहार्द का परिचय देते हुए अपने पद का निवर्हन करेगें।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता आई के चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप एक ऐसे विद्धान, न्यायप्रिय व ईमानदार न्यायमूर्ति हैं और न्यायिक कार्य सम्पादित करने के दौरान आपका जो स्नेह मिला है उसको आजीवन भूल पाना सम्भव नही होगा। जिस तरह से आप यहॉ लोकप्रिय हैं, इससे कहीं अधिक मद्रास उच्च न्यायालय में लोकप्रिय हो। हम सभी आपको अग्रिम पारी के लिए धन्यवाद देते हैं।पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन महेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायमूर्ति श्री विवेक कुमार सिंह जी काफी सरल व सौम्य स्वभाव के कारण कनिष्ठ अधिवक्ताओं में काफी लोकप्रिय हैं। उच्च न्यायालय में अच्छे कार्य करने वाले न्यायमूर्ति को अन्य प्रदेश में भेजना उचित नही है। इनके स्थानान्तरण से सम्बन्धित एक निन्दा प्रस्ताव मा0 उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली भेजा जाना चाहिए।इस अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन कहा कि इस ऐतिहासिक लाइब्रेरी हाल में न्यायमूर्ति श्री विवेक कुमार सिंह जी के विदाई समारोह में जो जन-सैलाब उमड़ा है, यह उनकी लोकप्रियता की पहचान है। मा0 न्यायमूर्ति का जीवन इससे कहीं और अच्छा हो, मैं यही ईश्वर से कामना करता हूॅ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री विवेक कुमार सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं। मुझे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में बहुत दिन बाद आने का मौका मिला है, यहॉ की जो यादें हैं, वह हमेशा मुझसे जुड़ी रहेगीं। हम सभी को दया भाव से कार्य करने चाहिए। यदि इंसान अपनी दया भाव खो दिया तो उसके पास कुछ नही बचता। उन्होंने आगे कहा कि मैंने आज तक यह नही जाना कि मैं एक न्यायमूर्ति हूॅ। कम समय में मुझे यह पद मिल गया, जो ईश्वर की देन रही। उन्होंने कनिष्ठ अधिवक्ताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। आज जो कुछ मुझे प्राप्त हुआ है वह सब ईश्वर की कृपा से प्राप्त हुआ है। उन्होंने गीत ‘‘मैं पल दो पल का शायर हूॅ .......’’ के माध्यम से भी अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में बार एसोसिएशन महासचिव श्री नितिन शर्मा ने मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी सम्मानित अधिवक्तागण का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments