प्रयागराज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में स्थित तालाब में अराजक तत्वों ने चुपके से जहर डाल दिया जिससे तालाब की कई कुंतल मछलियां तड़पकर मर गई। बुधवार की सुबह पट्टाधाराक ने देखा तो तालाब की मछलियां उतराती हुई मिली मरी मछलियों को देखकर पट्टाधारक के होश उड़ गए। मछलियां मर जाने के कारण पट्टाधारक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पट्टाधारक धर्मराज पुत्र स्व राम नेवाज ने एयरपोर्ट थाना में शिकायती पत्र देकर बताया कि चार वर्ष पहले भगवतपुर गांव में स्थित तालाब न0 39 मत्स्य पालन के लिए पट्टा कराया है और तालाब में छोटी मछलियों को डालकर बड़ी करता है बड़ी हो जाने के बाद बाजार में बेचकर परिवार का पालन - पोषण करता है। मौके पर एयरपोर्ट थाना पुलिस पहुंचकर मुआयना करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही का आश्वासन पट्टाधारक को दिया लेकिन सूचना देने के बावजूद भी तहसील के अधिकारी मौके पर नही पहुंच पाए हैं। पट्टाधारक तहसील अधिकारियों की कार्यशैली से काफी निराश है।
गुरुवार, 30 नवंबर 2023
Home
/
जनपद
/
अराजकतत्वों ने तालाब में डाला जहर मर गई मछलियां, सूचना देने के बावजूद मौके पर नही पहुंचे तहसील के अधिकारी
अराजकतत्वों ने तालाब में डाला जहर मर गई मछलियां, सूचना देने के बावजूद मौके पर नही पहुंचे तहसील के अधिकारी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments