Breaking

शनिवार, 11 नवंबर 2023

प्रयाग / बड़े हनुमान मंदिर में हनुमान जन्‍मोत्‍सव हुआ महाभिषेक, शंख ध्‍वनि और मंत्रोच्‍चार से गूंजा जा परिसर

● अजय याज्ञनिक द्वारा सामूहिक सुंदरकाड़ और रात्रि में प्रमोद त्रिपाठी द्वारा भजन 

प्रयागराज।  संगम तट स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में शनिवार को हनुमान अवतरण दिवस पर महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने सुबह सात से 10 बजे तक विशेष महाभिषेक अनुष्‍ठान किया।108 लीटर दूध, 31 लीटर दही, 11 किलो गो घी, 11 किलो शहद, 11 किलो रस और 51 किलो पंचामृत इत्यादि से अभिषेक किया इस दौरान मठ के साथ-साथ दक्षित भारत से आए वैदिक ब्राह्मणों ने भी अनुष्‍ठान में हिस्‍सा लिया।सनातन वैदिक पद्धति से द्रविड और उत्‍तर भारत के वैदिक ब्राह्मणों ने अनुष्‍ठान कराया।शाम को बड़े हनुमान जी का विशेष फूल से श्रृंगार किया गया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण भी स्वरूप में हनुमान जी का विशेष शृंगार किया गया |संध्या में बाघंबरी मठ व बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने महाआरती की।पूरा मंदिर परिसर शंख ध्वनि और वैदिक मत्रोच्‍चार से गूंज रहा था।साथ-साथ छप्पन भोग चढ्या ग्या | तत्पच्यत् पंडित अजय याग्निक सामूहिक सुंदरकांड का पाठ और भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी द्वारा भजन ऐसे महाबली बजरंग को प्रणाम ..,इसे कहते हैं बजरंग बाला,कुछ याद करो अपना पवनसुत वो बालपन,छम छम नाचे देखो वीर हनुमान,आओगे जब संगम में मिलेंगे लेते हुए हनुमान जी,मंदिर बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है प्रस्तुत किया गया।मंदिर को फूलोंं व झालरों से सजाया गया है। सुबह से ही मंदिरों में भक्‍तों की भीड़ जमा हो गई थी। श्रृद्धालु पवनपुत्र हनुमान का पूजन-अर्चन कर करने के लिए कतार में लगे दर्शन अर्चन कर प्रसाद प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments