मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ चाकू की नोक पर छेड़छाड़ और मारपीट की गई. नर्स के चिल्लाने की आवाज सुनकर अस्पताल के अन्य स्टाफ कमरे की ओर दौड़े, तो आरोपी युवक वहां से भागने लगा. मगर, आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, छेड़छाड़ की यह घटना कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.नर्स का आरोप है कि वह शुक्रवार की रात करीब 3 बजे अपनी ड्यूटी रूम में लेटी हुई थी. अचानक रूम की कुंडी लॉक हो गई. इसके बाद उसने कुंडी खोली, तो एक अज्ञात युवक रूम के अंदर घुस गया और कुंडी लगा दी. उसने मुझे चुप करने की कोशिश की. इसके बाद मेरे साथ बदतमीजी की. फिर चाकू निकाल कर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा.पीड़ित ने आगे बताया कि आरोपी ने गाली-गलौज भी की. थोड़ी देर बाद जब मैंने बाहर जाने की कोशिश की तो उसने मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया. इतनी देर में अस्पताल का अन्य स्टाफ कमरे में आ गया. उन्हें देखकर युवक भागने लगा. लेकिन स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. नर्स का कहना है कि अस्पताल बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, साथ ही महिला नर्स तो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.
मंगलवार, 21 नवंबर 2023
मुजफ्फरनगर / नर्स के साथ चाकू की नोक पर गलत हरकत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments