भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की महिलाओं के विश्वास को भी चकनाचूर कर दिया है। कांग्रेस जहां जहां आती है, वहां वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। इस दौरान कोविड के समय का उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम ने कहा कि उस समय पूरा देश डरा हुआ था। हर परिवार चिंतित था। ऐसे में गरीब के बेटे ने सोचा कि गरीब-दलित, पिछड़ों का चूल्हा ना बुझा, कोई बच्चा भूखा ना सोए इसलिए अनाज के भंडार खोल दिए। गरीबों को मुफ्त राशन देना शुरू किया। दिसंबर में मुफ्त राशन की योजना समाप्त हो रही है लेकिन हमने इसे अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। इससे कांगेस तिलमिला गई है, नाराज है। कांग्रेस ने मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में इतनी बड़ी चिट्ठी दी है। कोर्ट जाने की धमकी दे रही है। लेकिन अगर गरीबों के लिए इस मोदी को जेल भी जाना पड़े तो मैं तैयार हूं।जनसभा में पीएम ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां भाजपा जरूरी है। अबसे ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में मतदान होने वाला है। हर तरफ एक ही गूंज है, जन-जन की यही पुकार आ रही है भाजपा सरकार। कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है – 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर। भाजपा ने राजस्थान में एक शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा का संकल्प है कि राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे। राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे। हम बहनों-बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे।
शनिवार, 18 नवंबर 2023
गरीबों के लिए जेल जाने को भी तैयार हूं, पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments