बहराइच में दहेज में ससुराल वालों से कार नहीं मिलने पर युवती की इतनी पिटाई की, कि वह बेहोश हो गई। होश आने पर पति ने तीन तलाक देकर युवती व उसके छह माह के बेटे को घर से भगा दिया। पीड़िता ने मायके में पनाह लेकर जिला महिला थाना मे पति सहित छह के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। फखरपुर थाने के मदन कोठी, मलूकपुर निवासी मुकद्दम अली ने अपनी बेटी शबनम बानो की शादी सात मई 2022 को फखरपुर निवासी इबरार अहमद पुत्र अब्दुल कदीर से की थी। शादी में काफी दान दहेज दिए जाने के बावजूद शबनम को ताना देकर मारपीट कर उत्पीड़न शुरू हो गया। शबनम से जब भी क्रेटा कार की मांग की जाती। वह पारिवारिक हैसियत का वास्ता देकर इनकार कर देती थी।पीड़िता का पति अक्सर नशे की हालत में आकर मारपीट करता था। वह तलाक देकर दूसरी शादी की धमकी दे रहा था। शबनम के गोद मे छह माह का बेटा फहद है। बेटे के बावजूद ससुराल वालों का कहर कम नहीं हुआ। 24 अक्तूबर की शाम पांच बजे ससुर, सास देवर व पति ने कार न मिलने की मांग दोहराई। शबनम के इनकार पर ससुराल वालों ने उसकी इतनी पिटाई कर दी कि वह बेहोश हो गई। होश आने पर पति ने तीन तलाक देकर उसे व उसके बेटे को घर से बाहर निकाल दिया।
गुरुवार, 9 नवंबर 2023
बहराइच / तलाक, तलाक, तलाक दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को पीटा भी अब जाएगा जेल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments