Breaking

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

गरीब, युवा, महिलाएं, किसान मेरे लिए सबसे बड़ी जाति: पीएम

प्रयागराज। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने बर्चुअल संवाद कार्यक्रम में कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संकल्प यात्रा के पीछे के जरिये केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी लोगों को दी जा सके। मेरा मकसद उन लोगों के अनुभवों को जानना है जो पहले ही हमारी योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं और ये कि आगे किन लोगों को शामिल करने की जरूरत है, मोदी की गारंटी का लाभ सभी को मिलना चाहिए। देश में जातिगत जनगणना को लेकर उठ रही मांगों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- गरीब, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- युवा, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- महिलाएं, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- किसान. इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा, उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प- 4 अमृत स्तंभों पर टिका है, ये अमृत स्तंभ हैं - हमारी नारीशक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार। प्रयागराज, पत्थर गिरिजाघर के सामने जन मानस के लिए एलइडी स्क्रीन पर पीएम मोदी के वर्चुवअल संवाद में  सांसद केसरी देवीपटेल महापौर उमेश चन्द्र गणेशन केसरवानी नगर आयुक्त महानता श्री चंद्रमोहन गर्ग समस्त अपर नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारीगण सहित पीएम स्वनिधि लाभार्थी,पोएम आवास योजना,आयुष्मान भारत,उज्जवला योजना,आधार कार्ड योजना एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं ऐसे लाभार्थी जो उक्त  योजनाओं से वंचित है उनको योजनाओं से जोड़ा गया एवं उसके संबंध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में लाभार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ कैम्प भी लगाया गया। कार्यक्रम में पीओ डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह अंशुमान गौड़ पार्षद पंकज जयसवाल आशीष द्विवेदी सुनीता चोपड़ा बबलू रंघुवशी टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी मो नसीम मुकेश सोनकर सहित सभी योजना के लाभार्थीयो ने प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments