Breaking

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

वीबीएसवाई / योजनाओं का रथ तय कर रहा लाभार्थियों तक का पथ

● वीबीएसवाई : जनजातीय समाज को सरकारी योजनाओं से जोड़ने को अफसरो ने झोंकी ताकत*

● एटीएस के विद्यार्थियों ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, मोहा मन

● 25 को जनजातीय क्षेत्र पचपेड़ा-पोया पहुंचेगी यात्रा, डीडी कृषि करेंगे अगुवाई

लखीमपुर खीरी 24 नवंबर। योजनाओं का रथ 'विकसित भारत संकल्प लेकर दसवें दिन नोडल डीसी-एनआरएलएम की अगुवाई में लाभार्थियों के पथ पर निघासन ब्लॉक के सुदूरवर्ती जनजातीय क्षेत्र बेलापरसुआ -मोहबतियाबेहड़ गांव पहुंचा, जहा भारी संख्या में जनजातीय समाज ने जोरदार स्वागत किया।

डीसी एनआरएलएम राजेंद्र श्रीवास ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बताया। यह यात्रा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है ताकि लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो। यह यात्रा विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए कारगर स़िद्ध होगा।

पीओ यूके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव व गरीब के जीवन स्तर को उठाने का उचित माध्यम है।  विभिन्न विकासपरक योजनाओं की जानकारी मिल पायेगी। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए शासन के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बीडीओ निघासन जयेश कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित हुए इस यात्रा की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ।

नोडल ने जनजातीय समाज को दिलाया विकसित भारत संकल्प, लाभार्थी सम्मानित

कार्यक्रम में नोडल अफसर डीसी (एनआरएलएम) राजेंद्र श्रीवास ने उपस्थित जनसमूह को "विकसित भारत का संकल्प" दिलाया। नोडल अधिकारी ने पीओ यूके सिंह संग केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को हितपत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि इस यात्रा के माध्यम से सरकार की ओर से संचालित न केवल योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा, बल्कि पात्र एवं संभावित लोगों के नामांकन की प्रक्रिया मौके पर पूरी की गई।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बेला परसुआ के विद्यार्थियों ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, मोहा मन

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बेला परसुआ के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर जनजातीय समाज का मन मोहा। इस दौरान बालको ने नाट्य प्रस्तुति देकर सरकार द्वारा समुदाय के बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने वाले प्रयासों को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम जनजातीय समाज के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान विद्यार्थियों के समूह ने प्रधानमंत्री जी को थैंक यू कहते हुए भी कविताएं पढ़ी। इस मौके पर जनजाति के मेधावी एवं होनहार छात्रों को परियोजना अधिकारी यूके सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments