Breaking

बुधवार, 22 नवंबर 2023

आजमगढ़ / शौहर ने बेगम को दिया तीन तलाक, थाने से नहीं मिला इंसाफ तो कोर्ट पहुंची पीड़िता

 आजमगढ़ से पहले तीन तलाक, फिर हलाला और उसके बाद दोबारा निकाह से इनकार करने का मामला सामने आया है. यहां एक शौहर ने अपनी बेगम को पहले तीन तलाक दे दिया. पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो इस पर पंचायत बैठाई गई. तय हुआ कि महिला का हलाला पहले उसके बहनोई के साथ होगा. फिर वह दोबारा पति से निकाह कर पाएगी.न चाहते हुए भी महिला हलाला के लिए राजी हो गई. लेकिन हलाला के बाद पति ने दोबारा निकाह से इनकार किया तो महिला ने इसका विरोध किया. इस दौरान पति ने अपने पिता और दो भाइयों के साथ मिलकर उससे मारपीट की. फिर घर से निकाल दिया.परेशान महिला थाने गई. शिकायत देने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता कोर्ट पहुंच गई. वहां उसने आपबीती सुनाई तो कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दे डाले. अब पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments