Breaking

रविवार, 5 नवंबर 2023

बाल प्रतिभाओं की सुरमयी प्रस्तुति एवं थिरकते कदमों ने मेलार्थियों को किया मंत्रमुग्ध

लखीमपुर मेला सांस्कृतिक श्रंखला नवम दिवस :

● मुख्य अतिथि विधायक मंजू त्यागी, न.पा.प. अध्यक्ष डॉ0 इरा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

लखीमपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित लखीमपुर ऐतिहासिक मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में आज बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी रही एवं अध्यक्षता नपाप अध्यक्ष डॉ0 इरा श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री रश्मि गुप्ता रहीं। उद्घाटन सत्र का संचालन समाजसेवी राममोहन गुप्त 'अमर' ने किया।
दीप प्रज्वलन के साथ शुरू बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर वर्ग की लगभग दो दर्जन प्रस्तुतियों ने मेलार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जेसीआई लखीमपुर के सौजन्य से राष्ट्रीयता से ओतप्रोत धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में जूनियर वर्ग से जहाँ एक तरफ ज्ञानदायिनी शिशु मंदिर, ज्ञानोदय मॉन्टेशरी, गुरु गोबिंद सिंह एकेडमी, एकलब्य स्पोर्ट्स, गोल्डेन फ्यूचर एकेडमी, नेशनल पब्लिक स्कूल, नवभारत पब्लिक स्कूल, आर्यकन्या के बच्चों ने समा बांधा वहीं दूसरी तरफ सीनियर वर्ग से आर्यकन्या, एकलव्य स्पोर्ट्स, नेशनल पब्लिक स्कूल, सरस्वती ज्ञान मन्दिर, गोल्डेन फ्यूचर एकेडमी, दिव्य स्माइल एकेडमी, हैप्पी डेज स्कूल, आकाश डांस एकेडमी, गुरु गोबिंद सिंह एकेडमी, ज्ञानदायिनी विद्या मंदिर, महादेव चिल्ड्रेन एकेडमी, नवभारत पब्लिक स्कूल, रोज मेरी इंटरनेशनल, राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विशेष प्रस्तुतियों में श्रेया भारद्वाज, अनन्या श्रीवास्तव, सेजल शर्मा, आराध्या रस्तोगी, इरा चौधरी, सुजाता राखी, कशिश बरनवाल, वैष्णवी, श्रीतिका के राष्ट्रभक्ति अधारित गीत देश रंगीला ... पर सुरों के साथ थिरकते कदमो ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 इस बीच धारा फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान आधारित प्रेरक स्लोगन्स का विमोचन मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती त्यागी एवं चेयरपर्सन डॉ0 इरा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। विमोचन सत्र में अध्यक्ष चेयरपर्सन स्वयं, धारा फाउंडेशन संरक्षक मोती सागर वसैया, महासचिव ज्ञानेंद्र सक्सेना, संयोजक राममोहन गुप्त मौजूद रहे। इससे पूर्व नगर पालिका परिषद के जनहित कार्यो में समय समय पर सहयोग देने वाले विशेष सहयोगियों को सम्मान से विभूषित कर उन्हें उत्साहित व ऊर्जित किया गया। सम्मान पाने वालों में उमा पितरिया, राधा सिंह राठौर, दीपक गुप्ता, अनुराग मौर्या रहे। यह विशिष्ट सम्मान विधायक, चेयरपर्सन एवं अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार के कर कमलों से प्रदत्त किया गया। आज के आयोजन में उमड़े हजारों की संख्या के जनसैलाब ने हर प्रस्तुति पर करतल ध्वनि से बाल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मेलाध्यक्ष श्वेता दुर्गेश अवस्थी, मेलाधिकारी अमरदीप मौर्या, नीलम रस्तोगी, श्वेता शर्मा, जेसीआई सौरभ गुप्ता, दीपक रस्तोगी, बजरंग शर्मा, अमित श्रीवास्तव जुग्गी, कवि कुलदीप 'समर' सहित सैकड़ों विशिष्ट जन उपस्थित रहे। बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक मंडल में श्वेता शर्मा, पूजा सिंह, ज्योति वर्मा, मनोज कुमार रहे तथा कार्यक्रम संचालन राममोहन गुप्त एवं विशाल सेठ ने संयुक्त रूप से किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments