प्रयागराज। यातायात जागरूकता के क्रम में पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन प्रयागराज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात जागरूकता प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। यातायात जागरूकता प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर जब भी निकलें यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। यातायात नियमों के अनुसार सही दिशा से आवागवन करने पर दुर्घटना का खतरा नहीं रहता। जब भी सड़क पार करें यह अच्छे से सुनिश्चित कर लें कि कोई वाहन तो नजदीक में नहीं आ रहा है। यदि कोई वाहन आता नजर आए तो रुक लेना चाहिए। वाहन के गुजरने पर ही सडक़ को पूरी सजगता के साथ पार करना चाहिए। और यातायात के दस स्वर्णिम सिंद्धांत, गुडसेमिरिटन के लिए भी बताया गया। जागरुकता कार्यक्रम में यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देने के साथ ही सड़क में बने यातायात के संकेतकों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी पुलिस कर्मियों से कहा गया कि सडक़ में बने यातायात संकेतकों को अच्छी तरह से समझे और इनका पालन करें। दो पहिया बिना हेलमेट व चारपहिया वाहन बिना सीटबेल्ट के न चलाए।इस अवसर पर समाजसेवी नितीश शुक्ल, यातायात टीम से सन्दीप शुक्ल बहेरी,प्रदीप दुबे,ओपी पुष्पकार, अनिल रॉय उपस्थित रहे।
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
प्रयागराज / पुलिस कर्मियों को दी गई यातायात जागरूकता प्रशिक्षण
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments