पीलीभीत में एक युवक ने रात को पत्नी के ड्यूटी जाने के बाद घर पर कुछ ऐसा कर डाला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। युवक ने पत्नी को रात में ही वीडियो कॉल की इसके बाद दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद सास ने जब दामाद का दरवाजा खुलाया तो कमरे का नजारा देखकर चीख निकल पड़ी। दरअसल बरेली में तैनात लैब टेक्नीशियन ने पत्नी से कहासुनी के बाद फंदे पर लटककर जान दे दी। आत्महत्या से पहले युवक ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल भी की और घर वापस आने के लिए कहा था, लेकिन पत्नी ने उसकी एक न सुनी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। सीओ सिटी और फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची। इस मामले में मृतक के परिजनों ने ससुराल में हंगामा भी किया है। हालांकि अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।मूल रूप से बरेली जनपद के सनराइज कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय हरिओम पुत्र सतीश बरेली की जाटोंपुरा सीएचसी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। उसकी पत्नी आकृति सक्सेना पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र में स्थित पीएचसी पर सीएचओ के पद पर तैनात है। वह अपनी ससुराल पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एकता नगर कॉलोनी में रहता है। पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह उसकी पत्नी ड्यूटी पर गई हुई थी। हरिओम की तबीयत ठीक ना होने के कारण उसने अवकाश ले रखा था। सुबह 11 बजे उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल की।वीडियो कॉल करके उसने अपनी पत्नी को घर बुलाया लेकिन उसकी पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे नाराज होकर उसने पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थोड़ी देर बाद सास जब बैंक का काम निपटाकर घर पहुंची तो हादसे की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पत्नी पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल समझाबुझा कर मामला शांत करवाया। सीओ सिटी अंशु जैन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल सकेगा। प्रारंभिक जांच में पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने की बात प्रकाश में आई है।
गुरुवार, 23 नवंबर 2023
पीलीभीत / पत्नी को किया कॉल, खुद को कमरे में किया कैद, फिर .....
![Author Image](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg-OqaLuX20b8KeW8Ddk4yJ2RfCXmEOaIKr3wKVaixnVm6-ku5XhReYbIsXkclTqPCvZisIxK7Ly0SYKn0tTRdVdPIhVgTaeP7hZgzi7le_rO1SU6g8e40-zySamhDpNUI/s150/Screenshot_2022-09-16-12-47-46-513_com.android.chrome.png)
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments