Breaking

बुधवार, 29 नवंबर 2023

चाहे आप मोदी के समर्थक हो या विरोधी, यह स्वीकार करना पड़ेगा कि बचाव कार्य अभूतपूर्व है

चाहे आप मोदी के समर्थक हो या मोदी के विरोधी हो आपको यह स्वीकार करना पड़ेगा कि इस तरह का बचाव कार्य अभूतपूर्व है

 प्रयागराज ।प्रधानमंत्री कार्यालय के पांच लोग 15 दिनों तक दिन रात घटनास्थल पर ही थे वहीं कंटेनर में रहते थे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हर रोज तीन-चार घंटे के लिए मौजूद रहते थे जनरल बीके सिंह नितिन गडकरी और कई अन्य मंत्री वहां अक्सर जाते थे और बचाव कार्य की समीक्षा करते थे 
वायु सेना का विशेष विमान हैदराबाद भेज कर आगर मशीन मंगाई गई स्लोवेनिया  से विशेष विमान से दुनिया के सबसे बड़े बचाव विशेषज्ञ को बुलाया गया.एक खास तरह का प्लाज्मा कटर मनाने के लिए पहले टीम को हैदराबाद भेजा गया फिर विमान को अमेरिका भेजा गया वहां से खास तरह का प्लाज्मा कटर लाया गया.चार मशीन और रोबोट और ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार स्विट्जरलैंड से विशेष विमान से मंगाए गए.घटनास्थल पर हेलीपैड और एक काम चलाऊ रनवे भी बना दिया गया दुर्घटना स्थल पर अभिलंब ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगा दिया गया.आप दिल पर हाथ रख कर सोचिए कि क्या कभी इतिहास में इस रेस्कयू  ऑपरेशन के पहले आपने इतना त्वरित ढंग से और इसकी ऑपरेशन सुना है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments