Breaking

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

आगरा में सगी बहनों की शादी पर दबंगों की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आगरा में सगी बहनों की शादी पर दबंगों की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आगरा में शादी वाले घर में दहशत का माहौल है।आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में सगी बहनों की शादी पर दबंगों ने धमकी दी है। आरोपियों ने कहा है कि अगर बारात आई तो गोली मार दी जाएगी।जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार में रहने वाले एक परिवार की दो बेटियों की आज शादी है। परिवार ने शादी की तैयारियां पूरी कर ली हैं। लेकिन, कुछ दबंग युवकों ने शादी के दिन परिवार को धमकी दी है। आरोपियों ने कहा है कि अगर बारात आई तो गोली मार दी जाएगी।इसके अलावा, बेटियों के फोटो वायरल करने की भी धमकी दी गई है।थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार में रहने वाला परिवार दबंग युवकों की धमकी से परेशान है। आज सगी बहनों की शादी होनी है । घर के दरवाजे पर बारात की आगवानी के लिए सहनाई बजनी है। लेकिन दबंगों ने धमकी देकर परिवार की खुशियों को काफूर कर दिया है । क्या होगा यह सोचकर पूरा परिवार तनाव में है।पीड़ित से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ आई पी सी की धारा 147, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ट्रांस यमुना सुमनेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।बेटियों की शादी से कुशल तरीके से संपन्न करवाने की जिम्मेदारी पुलिस की है। शादी में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments