प्रयागराज। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के आह्वान पर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता के साथ जुटे व्यापारीयों ने घंटाघर स्थित छुन्ननगुरु की प्रतिमा स्थल पर प्रदर्शन कर ऑनलाईन व्यापार का बहिष्कार करने के साथ सरकार से ऑनलाइन खरीदारी पर रोक लगाने की मांग कि। समाजवादी पार्टी महानगर उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारीयों ने चौपट हुआ खुदरा व्यापार ,जिसका कारण ई व्यापार-दूकानदारों के सम्मान में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा मैदान में , ऑनलाईन व्यापार बन्द करो जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारीयों को सम्बोधित करते हुए राजेश गुप्ता व अमित गुप्ता ने कहा ऑनलाईन व्यापार से खुदरा व्यापारी एवं छोटे दुकानदार व खोमचा व रेहड़ी पटरी वाले सब से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।दिपावली सर पर है दूकान में माल रखने के बाद भी दिन भर व्यापारी ग्राहक के आने की आस में टकटकी लगाए निहारते रहते हैं लेकिन बोहनी तक नहीं होती। व्यापारी नेताओं का कहना है कि जब से भाजपा सरकार अस्तित्व में आई है तब से खुदरा व्यापारी व छोटे मोटे व्यापारी सब से ज्यादा प्रभावित हैं कभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तो कभी पॉलीथिन और अतिक्रमण के नाम पर व्यापारीयों को प्रताड़ित किया जाता है। व्यापारी नेताओं ने आम जनमानस से ऑनलाईन व्यापार न करने की अपील करते हुए कहा की दूकानदारों ,खुमचा व रेहड़ी लगाने वालों से ही खरीदारी करें ताकि वह भी अपना जीविकोपार्जन कर सकें और पर्व अच्छे से मना सकें।प्रदर्शन में राजेश गुप्ता ,अमित गुप्ता ,सावित्री सिंह ,गणेश प्रसाद साहू ,विकास गुप्ता ,हेमू यादव ,मोहम्मद अरशद ,महेश कुमार गुप्ता ,धीरज जायसवाल ,अश्वनी जायसवाल ,रामचंद्र यादव ,मनोज यादव आदि व्यापारी शामिल रहे।
शुक्रवार, 3 नवंबर 2023
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज / ऑनलाईन व्यापार से खुदरा व्यापार पर पड़ रहे संकट को लेकर सपा व्यापार सभा ने किया प्रदर्शन
प्रयागराज / ऑनलाईन व्यापार से खुदरा व्यापार पर पड़ रहे संकट को लेकर सपा व्यापार सभा ने किया प्रदर्शन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments