कानपुर में लोहे की रॉड एक बुजुर्ग के शरीर के आर-पार हो गई। जिसने भी यह देखा, वह दंग रह गया। दाएं कंधे के नीचे की तरफ रॉड को निकालना ही नहीं बल्कि बुजुर्ग की जान बचाना भी बड़ी चुनौती रही। हैलट के डॉक्टरों ने घंटों चली जटिल सर्जरी के बाद न केवल रॉड निकाली, बल्कि जान भी बचा ली।जानकारी के अनुसार, जालौन निवासी 65 वर्षीय अलख प्रकाश खरे प्रयागराज से उरई रोडवेज बस से जा रहे थे। विजय नगर चौराहे के पास उनकी बस रविवार शाम करीब सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस की एक लोहे की रॉड अलख प्रकाश के दाएं कंधे के नीचे तेजी से घुसी और आरपार हो गई। यह देखकर बस में सवार लोग शोर मचाने लगे। रॉड इस कदर आरपार हुई थी कि बुजुर्ग बैठ और लेट भी नहीं पा रहे थे। आनन-फानन में उन्हें 108 एंबुलेंस से हैलट लाया गया। फिर इसकी सूचना प्रमुख अधीक्षक डॉ आरके सिंह को दी गई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम को दी और सभी से अस्पताल पहुंचने को कहा। कुछ ही देर में डॉक्टरों की टीम पहुंच गई। हालत देखकर पहले रेफर करने के बारे में सोचा गया, लेकिन प्रमुख अधीक्षक ने सर्जरी यहीं पर करने का निर्णय लियाकटर से पहले काटी रॉड, फिर सर्जरी सर्जरी से पहले डॉक्टरों ने कटर से कंधे के नीचे आरपार हुई लोहे की रॉड को कटवाया। इसके लिए बाहर से एक व्यक्ति को बुलाया। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। डॉ आरके सिंह की देखरेख में शुरू हुई सर्जरी में डॉ प्रिय शुक्ला, डॉ प्रेमशंकर, डॉ नीरज, डॉ स्वाती, डॉ यामिनी राणा, डॉ अनवर शामिल रहे। करीब दो घंटे तक सर्जरी हुई। प्रधानाचार्य डॉ संजय काला ने डॉक्टरों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई।
बुधवार, 29 नवंबर 2023
बुजुर्ग के शरीर के आप-पार हो गई थी लोहे की रॉड, डॉक्टरों ने ऐसे दी नई जिंदगी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments