Breaking

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

लखीमपुर / रिटायर्ड इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन का आठवां वार्षिकोत्सव हुआ धूमधाम से संपन्न

लखीमपुर। रिटायर्ड इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन 'रीवा' के आठवें वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित वरिष्ठतम साथी, सर्वाधिक उपस्थिति, विशिष्ट प्रतिभा, महिला सशक्तिकरण एवं मेधा सम्मान भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ।

भगवान दीन आर्य कन्या महाविद्यालय के तुलसी सभागार मे रीवा के मुख्य संयोजक चन्द्र शेखर मिश्र के संयोजन, मेजर वाई डी मिश्र की अध्यक्षता, राम मोहन गुप्त के संचालन, महामंत्री ईश दत्त मिश्र के व्यवस्थापन में संपन्न हुए रीवा के आठवें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा इरा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,  विशिष्ट अतिथिद्वय डा गीता शुक्ला, प्रख्यात कवि आशीष 'अनल' द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

दीपायन पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, जीतेश बाजपेई के मोहक भजनों, आर्यकन्या महाविद्यालय की छात्राओं के मनमोहक समूह नृत्य और यथार्थ दीक्षित की मधुर गज़ल प्रस्तुतियों और श्याम किशोर बेचैन के जादू ने सभी की अपार प्रशंसा प्राप्त की। रीवा वार्षिकोत्सव के दौरान अस्सी वर्ष व अधिक आयु वर्ग के सदस्यों बिंद्रा प्रसाद वर्मा, कुमुद दत्त शुक्ल, राम औतार शर्मा, अजय कुमार बरनवाल, कैलाश मोहन पाठक एवं शिव प्यारी मेहरोत्रा का सार्वजनिक अभिनंदन, श्रीमती मधुलिका त्रिपाठी को महिला सशक्तिकरण सम्मान, पार्थ मौर्य, गौसिया फातिमा तथा रीवा परिवार की मेधाओं विनायक शर्मा, हर्ष तिवारी, रीतिका महावर और अपूर्व अवस्थी को सम्मानित किया गया साथ ही साहित्य सृजन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए रीवा के सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा प्रकोष्ठ के पदेन अध्यक्ष राम मोहन गुप्त को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। रीवा की बैठकों में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए रमेश कुमार मिश्र, डा बद्री विशाल शुक्ल, सतीश कुमार शुक्ला, संतोष कुमार अवस्थी को पुरस्कृत किया गया। 

मुख्य अतिथि डा ईरा श्रीवास्तव द्वारा रीवा के कार्यों के सराहना करते हुए सदा स्वयं और नगर पालिका परिषद का सहयोग का प्रदान करने, डा गीता शुक्ला द्वारा महाविद्यालय और स्वयं उन्हें रीवा आयोजन से जोड़ने और अद्वितीय कार्य करने हेतु साधुवाद तो कवि आशीष अनल द्वारा अपने अग्रजों द्वारा प्रदत्त स्नेह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए जीवन यथार्थ दर्शाती कविता 'इतने साल जिए हम फिर भी पल्ले पड़ी न जिंदगी' प्रस्तुत की। इस अवसर पर रीवा के मुख्य संयोजक चन्द्र शेखर मिश्र द्वारा रीवा संस्था का परिचय, मनमोहन लाल तिवारी द्वारा संस्थागत आय व्यय और आख्या, डा दयानंद शुक्ल एवं नंद कुमार मिश्र द्वारा स्वउद्गार प्रस्तुत किए गए।

रिटायर्ड इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव
कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन में चंद्र शेखर मिश्र, ईशदत्त मिश्र, हरी प्रकाश त्रिपाठी, प्रबोध कुमार शुक्ल, प्रमोद दीक्षित, विनीत दीक्षित, राम मोहन गुप्त, आर पी ओझा, रमा कांत मिश्र, सुश्री मीता मुखर्जी, राज किशोर दीक्षित, सूर्य प्रकाश मिश्र, अभिलाष नारायण तिवारी, रमेश चंद्र मिश्र, भोले शंकर जायसवाल, शिव कुमार रस्तोगी आदि का विशेष योगदान रहा। 
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बाजपेई, संजीव व्योम, राजू मिश्र, बृजेश मिश्र, श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, डा एस सी मिश्र, डा अजय आगा, सुमन श्रीवास्तव, मंजू त्रिवेदी, अर्चना मिश्रा, गोपाल जी धवन, कौशल वर्मा, ज्ञानेंद्र सक्सेना, आर के शुक्ला, राम प्रकाश वर्मा, ललित वर्मा, प्रवक्ता विमलेश पटेल, सहित भारी संख्या में रीवा परिवार के सदस्य, अतिथि, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments