Breaking

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

माफिया मुख्तार अंसारी के सालों को मिली राहत,हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक किसी भी कार्रवाई पर लगाई रोक

प्रयागराज जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया मुख्यार अंसारी के सालों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली है।कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा और अनवर शहजाद के साथ ही करीबी जाकिर हुसैन के खिलाफ अगली सुनवाई होने तक किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट पर भी आगे की कार्यवाही तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह आदेश सरजील रजा और अन्य की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी पर जबरन काबिज होने और संपत्तियों को हड़पने के आरोप में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मुकदमा विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक मसूद ने गाजीपुर के थाने में इसी साल दर्ज कराया था।आरोप था कि मुख्तार अंसारी के दोनों सालों सरजील रजा और अनवर शहजाद के साथ ही उनके करीबी जाकिर हुसैन ने उनकी विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 12 साल पहले कब्जा कर लिया था और संपत्तियों को हड़प लिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए यूपी सरकार और शिकायतकर्ता मसूद से जवाब तलब किया है। 12 साल की देरी से दर्ज कराई गई एफआईआर को आधार बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments