Breaking

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

धरना समाप्ति के सातवें दिन फ्लड प्लेन एरिया के ग्रामवासियो ने डीएम खीरी से मुलाकात

लखीमपुर खीरी 03 नवंबर। जिले की फ्लड प्लेन एरिया के ग्रामवासियो ने धरना समाप्त होने के सातवें दिन जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। डीएम ने फ्लड प्लेन एरिया के प्रभावित राजस्व ग्रामों की समस्याओं के निदान के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर किए जा प्रयासों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

डीएम ने छैल बिहारी शुक्ला, गुरजीत सिंह, निर्मल सिंह, गुरदीप सिंह से भेंट करते हुए कहा कि आपकी पीड़ा में शासन-प्रशासन आपके साथ है। अवगत कराया कि बंधे के भीतर प्रभावित राजस्व गांव के व्यवस्थित पुनर्वास एवं राहत के लिए शासन स्तर पर राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार की अध्यक्षता में समिति गठित हुई है, जिसमें वह स्वयं, उपायुक्त, राजस्व परिषद भीष्म लाल वर्मा, मुख्य अभियंता-सिंचाई विभाग,  मुख्य अभियंता-लोक निर्माण विभाग सदस्य के रूप में शामिल है। यह समिति प्रभावित राजस्व गांव के व्यवस्थित पुनर्वास एवं राहत के लिए एक कार्य योजना तैयार कर एक पक्ष के रूप में शासन के समक्ष विचारार्थ उपलब्ध कराएगी। जिसकी प्रथम बैठक 06 नवंबर को पूर्वाहन 11 बजे बैठक भी होगी। इस बैठक में डीएम के किए प्रयासों के चलते ग्रामीणों का दो सदस्य प्रतिनिधिमंडल में शामिल होगा। 

इस दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी श्रद्धा सिंह, डिप्टी कलेक्टर राजीव निगम, डिप्टी कलेक्टर रेनू, अंडरट्रेनी एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments