गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया।गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास एक बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।बस पंचर होने पर सड़क पर ही खड़ी थी।हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई। 25 से अधिक घायल हुए हैं।घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।सूचना पर एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया, जिसके बाद डॉक्टर भी पहुंच गए।मरने वालों में दो की पहचान नहीं हो सकी है।जिनकी पहचान हुई है उनमें शैलेश पटेल (25) पुत्र नंदलाल पटेल, सुरेश चौहान पुत्र (35) पुत्र जवाहिर चौहान निवासी तुर्कपट्टी, कुशीनगर, नीतेश सिंह (25) पुत्र अशोक सिंह निवासी मदरहा, हाटा कुशीनगर, हिमांशु यादव पुत्र बांसरी यादव (24) निवासी मिश्रीपट्टी पडरौना, कुशीनगर शामिल हैं।गोरखपुर से एक अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पडरौना जा रही थी। जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया था। बस को सड़क के किनारे खड़ी करके चालक और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगाई थी। एक खाली बस गोरखपुर से पहुंची और सवारियों को बैठा रही थी। कुछ सवारी बस में बैठ गए थे। जबकि कुछ अभी दोनों बसों के बीच खड़े थे। इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। उनके ऊपर पहिया चढ़ गया।जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। इनमें एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल पहुंचने पर 4 अन्य घायलों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद अफसरों ने जिला और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को अलर्ट किया। भारी संख्या में घायलों के पहुंचने पर डॉक्टरों को बुला लिया गया है।पांच एंबुलेंस से घायलों को सदर और मेडिकल कालेज ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक, बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे।
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023
Home
/
जनपद
/
गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा खड़ी बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 25 से अधिक घायल
गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा खड़ी बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 25 से अधिक घायल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments