मुजफ्फरनगर। शहर के एक दुकानदार को महिला से फोन पर बात करना भारी पड गया। इस चक्कर में दुकानदार को 20 हजार रुपये की चपत लग गई। पूरा मामला जान पुलिस भी हैरान रह गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर रमन गोयल क्लासिक हार्डवेयर के नाम से दुकान चलाते हैं। सोमवार दोपहर में उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया और कहा कि उन्हें 120 किलो फेवीकॉल की जरूरत है। यह फेवीकॉल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरकुलर रोड पर पैथोलॉजी वाली गली में भेजना है।महिला ने फोन पर कहा कि जितना भुगतान होगा वह फेवीकॉल लेकर आने वाले रेहड़ा चालक को कर दिया जाएगा। इसके बाद फेवीकॉल लेकर रेहड़ा चालक शेरोदीन को भेजा गया। वह पैथोलॉजी के पास पहुंचा तो वहां खड़े व्यक्ति ने रेहड़ा रोक कर फेवीकॉल उतरवा लिया और पैसे दिलाने के लिए वह गली में ही एक घर के पास ले गया।वहां रेहड़ा चालक को बातों में उलझा कर आरोपी व्यक्ति फरार हो गया। रेहड़ा चालक वापस गली के बाहर पहुंचा तो वहां से फेवीकॉल व आरोपी व्यक्ति भी गायब था। इसके बाद रेहड़ा चालक ने ठगी की जानकारी दुकान मालिक को दी तो वह अपने साथी व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचा।काफी तलाश व पता करने पर आरोपी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने तहरीर दी। थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
शनिवार, 11 नवंबर 2023
मुजफ्फरनगर में दुकानदार को महिला का फोन सुनना पड गया भारी, लगी 20 हजार की चपत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments