● लखीमपुर शहर में हुई ECOLINK की लांचिंग
लखीमपुर। दीपोत्सव पर्वमाला से पूर्व लखीमपुर शहर को जगमगाने के उद्देश्य से ईदगाह मोहल्ले की कल्याणी एजेंसी के संयोजन में विद्युत उपकरणों की प्रसिद्ध कम्पनी SIGNIFY ने स्थानीय ला ग्रेस होटल में क्षेत्रीय खुदरा व्यापारियों के साथ बैठक कर विद्युत उपकरण उत्पादों की खपत बढ़ाने पर चर्चा की। इस दौरान कम्पनी अधिकारी चैतन्य शर्मा के कर कमलों से "इको लिंक" की लांचिंग भी की गयी। बैठक की अध्यक्षता लखीमपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं फिलिप्स लाइटिंग लखीमपुर के सुपर स्टाकिस्ट संजय गुप्ता ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन कम्पनी के लखीमपुर व सीतापुर प्रभारी शशांक श्रीवास्तव ने किया।
उल्लेखनीय है कि SIGNIFY कम्पनी के अंतर्गत फिलिप्स लाइटिंग ब्रांड ( कल्याणी एजेंसी) शहर वासियों को उचित मूल्य में गुणवत्तापूर्ण विद्युत उपकरण उपलब्ध करवा रहा था। SIGNIFY के तराई अंचल में बढ़ते कदमों ने आज ECOLINK ब्रांड का शुभारंभ किया। सीतापुर, लखीमपुर प्रभारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इकोलिंक एक नई श्रंखला है जिसके अंतर्गत लाइटिंग फैंस की ऐसी रेंज है जो आम आदमी के बजट में भी फिट है और उत्पाद की गुणवत्ता बेमिसाल है। SIGNIFY अधिकारी श्री चैतन्य ने खुदरा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिलिप्स और इकोलिंक दोनों ब्रांड्स के उत्पाद गुणवत्ता की कसौटी पर खरे हैं और मूल्य भी आकर्षक हैं, निश्चित तौर पर इन विद्युत उत्पादों से शहर भी रौशन होगा और आपका व्यापार भी। उन्होंने रिटेल व्यापारियों को लखीमपुर प्रभारी का 9125301463 संपर्क नम्बर भी जारी किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments