Breaking

रविवार, 8 अक्टूबर 2023

बलिया / जीएसटी के नाम पर नहीं रुक रहा व्यापारियों का उत्पीड़न - लोकेश कुमार अग्रवाल

बलिया। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल के एक दिवसीय बलिया आगमन के दौरान उन्हें देवरिया के भागलपुर बॉर्डर पर मोहन सिंह वर्मा व वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार गुप्त के नेतृत्व में व्यापारियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया इस दौरान उन्होंने मीडिया के वार्ता में कहा कि योगी सरकार की जीएसटी विभाग के अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं।ऑनलाइन व्यापार से धंधा चौपट होता जा रहा है। उन्होंने मांग रखी कि व्यापारियों के ऊपर लागू कानूनों को ऑनलाइन कंपनियों पर भी लागू किया जाए।व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि जब से जीएसटी लागू हुआ है। तब से सरकार के टैक्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद व्यापारियों का उत्पीड़न करने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा छापे डाले जा रहे हैं या सरासर अनुचित है। जब व्यापारी ईमानदारी से व्यापार करके सरकार के खजाने को भरने का कार्य कर रहा है फिर भी सरकार द्वारा छापे डलवाना कहां का न्याय है। 
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अग्रवाल मेरा केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार से अनुरोध है कि कोरोना के बाद व्यापारियों का कारोबार थोड़ा बहुत प्रारंभ हुआ है। ऐसे में छापे डलवा कर व्यापारियों को परेशान करने का कार्य ना करें छापेमारी नहीं रुकी तो व्यापार मंडल आंदोलन के लिए बाध्य होगा।इस दौरान मोहन सिंह वर्मा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को व्यापारियों को हमेशा सम्मान दिया है। ऐसे में उत्तर-प्रदेश व्यापारी की  समस्याओं को सरकार को गम्भीरता से उसका स्थाई निदान करना चाहिए।देवेन्द्र कुमार गुप्त डीआरयूसीसी पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल परिक्षेत्र वाराणसी के मेम्बर ने मीडिया से कहा कि पूर्व की सरकार में व्यापारियों से वसूली की जाती थी। पर्ची के जरिए रंगदारी ली जाती थी। अब गुंडागर्दी पर लगाम लग चुकी है।उन्होंने कहा कि छह साल पहले बिजली नहीं आती थी। देहात के क्षेत्रों का हाल काफी ज्यादा खराब था।अब ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली मिल रही है।बलिया प्रवास के दौरान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल.प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू गर्ग के साथ मोहन सिंह वर्मा प्रदेश महामंत्री. देवेन्द्र कुमार गुप्त डीआरयूसीसी मेम्बर पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल परिक्षेत्र वाराणसी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments