Breaking

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे वाराणसी, डॉ रत्नेश द्विवेदी के निधन पर जताया शोक

वाराणसी  राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। अपने समधी अवकाश प्राप्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. द्विवेदी के खजुरी स्थित आवास पर पहुंच कर राज्यपाल ने डॉ. द्विवेदी के छोटे पुत्र व एक निजी अस्पताल के निदेशक डॉ. रत्नेश द्विवेदी के निधन पर शोक जताया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि ईश्वर की इच्छा के आगे किसी का बस नहीं है। डाॅक्टर रत्नेश के रूप में हमने एक अच्छे समाज सेवी को खो दिया, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। 
गौरतलब हो कि डॉ. रत्नेश द्विवेदी(49) का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया था। डॉ. रत्नेश पिछले कई माह से लीवर की बीमारी से पीड़ित रहे और दिल्ली के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। डॉ. द्विवेदी का अन्तिम संस्कार गुरुवार को मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिकाघाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र प्रतिमेश दिवेदी ने दिया।इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र, शशि प्रकाश मिश्र, आशीष अग्रवाल, डॉ ओ. पी .तिवारी, डॉ विद्या सागर पांडेय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments