लखीमपुर। ठगी पीड़ितों का भुगतान करने के संदर्भ में आज TPJP (ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार) ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खीरी अपर जिलाधिकारी को देकर Buds एक्ट 2019 के तहत भुगतान की मांग की।
TPJP ने पत्र में लिखा कि संसद एवं भारत सरकार ने विषयांकित कानून बनाकर देश के समस्त ठगी पीडित जमाकर्ता परिवारों को भुगतान के अधिकार की गारंटी प्रदान की है। भारत सरकार एवं संसद द्वारा सर्वसम्मति से स्थापित बड्स एक्ट 2019 में राज्यों को निर्देशित किया गया है कि वह E कानून के तहत प्रत्येक जिला एवं राज्य में सक्षम एवं सहायक सक्षम अधिकारी और विशेष न्यायालय जिला/संभाग/तहसील स्तर पर नियुक्त कर समाचार पर्चे में विज्ञापन प्रकाशित कर पीड़ितों के भुगतान के आवेदन आमंत्रित करें और आवेदन पर 180 दिन में कार्रवाई करते हुए ठगी की चल अचल संपत्ति को जब्त एवं नीलाम करके विशेष न्यायलय के माध्यम से आवेदकों की जमाराशि का उनकी जमाराशि के दो से तीन गुणा भुगतान उन्हें करें।
संगठन ठगी पीडित जमाकर्ता परिवार को बड्स एक्ट 2019 की अनुपालना सुनिश्चित करवाने पीडितों क भुगतान करवाने के लिए आज दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह के द्वारा जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी तहसीलदार/थाना प्रभारी / सासद, विधायक को यह ज्ञापन सौंप रहा है। ज्ञापन सत्याग्रह के माध्यम से मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री से अनुरोध करता है कि अविलम्ब बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत सम्पूर्ण राज्य एवं हमारे जिला में भुगतान पटल स्थापित कर पीड़ितों का भुगतान कराए और जो अधिकारी कानून की अनुपालना नहीं कर रहे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सत्याग्रह के सिद्धांत एवं नियमों के अनुसार मुझे आपको यह सूचित करते हुए पीड़ा हो रही है कि यदि आपकी सरकार में ठगी पीडितों का भुगतान अविलम्ब नहीं किया तो करोड़ो ठगी पीड़ित मतदान का बहिष्कार करेंगे और आगामी 30 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री निवास 7 रेसकोर्स रोड (लोक कल्याण मार्ग ) नई दिल्ली 110021 का अनिश्चितकालीन घेराव करेगा।
तदोपरांत TJPJ पदाधिकारियों ने एसडीएम से बड्स एक्ट की जानकारी ली, एसडीएम ने कहा भुगतान कार्य के लिए वही प्रक्रिया चल रही है आदेश आने पर भुगतान किया जाएगा। साथ ही ज्ञापन पीएम और सीएम को भेजने के लिए पीओ को निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर अरुण कुमार, सत्येंद्र कुमार, आशाराम वर्मा, साबिर अली, यशकरन लाल, अनुज कुमार, रामू वर्मा, संदीप कुमार, निजामुद्दीन, एच राजा आदि उपस्थित रहे।
पहले भुगतान उसके बाद ही मतदान भुगतान नहीं तो मतदान नहीं
जवाब देंहटाएंपहले भुगतान बाद में नुकसान नहीं करेगी सरकार निदान तो हम करेंगे पूर्ण सरकार का निदान
हटाएंबड्स एक्ट 2019 के तहत भुगतान करो या केंद्र और राज्य सरकार सत्ता छोड़ो जय हिंद जय भारत
जवाब देंहटाएं