नोएडा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सेक्टर 82 स्थित प्राचीन तपोभूमि ब्रम्हचारी कुटी में बोधगया के महंत रमेश गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ का रविवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। विधि विधान से कलश पूजन के उपरांत ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो विवेक विहार, पॉकेट 12, पॉकेट 7, एलआईजी, एमआईजी सहित पूरे सेक्टर 82 में घूमते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। इस दौरान ढोल की थाप पर नाचते गाते भक्त माता रानी की भक्ति में सराबोर रहे। आचार्य सुमित तिवारी ने विद्वान ब्राम्हणों के साथ कलश स्थापना के बाद मां अम्बे सहित सभी देवी देवताओं का आवाहन के बाद पूजन कराया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित की। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेन्द्र दुबे, कुटी व्यवस्थापक विकास भारती, पंडित अखिल पाण्डेय, पंडित उपेंद्र तिवारी, देवेंद्र गुप्ता,शिवव्रत तिवारी, सुशील पाल, रवि राघव, देव मणि शुक्ल, संजय पाण्डेय, उत्तम चंद्रा, गोरे लाल, विकास शर्मा, ममता दुबे, विमला जोशी, घनश्याम जोशी, अशोक कुमार, रंजीत पटेल, विष्णु शर्मा, अमितेश सिंह, संतोष यादव, कृपाल सिंह, राजेश महाला, पंकज झा , रमेश शर्मा , हरि शंकर सिंह, सर्वेश तिवारी, हंस मणि शुक्ल सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।
रविवार, 15 अक्तूबर 2023
नोएडा / कलश यात्रा के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments