Breaking

सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

लखीमपुर / तक्षशिला विश्वविद्यापीठ का भूमिपूजन एवं शिलान्यास हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक अग्निहोत्र से किया गया


लखीमपुर।  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर नगर में तक्षशिला विश्वविद्यापीठ का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम पिंगल संवत्सर 2080 के आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि, रविवार दिवस, चित्रा नक्षत्र, वैधृति योग, चतुष्पाद करण और विजय मुहूर्त के मध्य शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस की बेला पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ आचार्य श्रीकृष्ण तिवारी, वरिष्ठ आचार्य भानु वर्मा, तक्षशिला गुरुकुल के वरिष्ठ प्रशिक्षु आचार्य नीतीश कुमार मौर्य एवं गुरुकुल के समस्त छात्रों के द्वारा आयोजित किए गए वैदिक अग्निहोत्र से हुआ। तत्पश्चात संस्कृत भारती के प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक आचार्य ओमकार नारायण दुबे द्वारा कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को गति एवं एवं पूर्णता प्रदान की गई। तक्षशिला परियोजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड० राहुल तिवारी सनातन के दिशानिर्देशन में आयोजित किए गए तक्षशिला विद्यापीठ के उक्त भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत (अवध) प्रचारक श्रीकौशल, सीतापुर के विभाग प्रचारक अभिषेक, लखीमपुर जिला प्रचारक अविनाश, चंदौली से आए तक्षशिला परियोजना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्णानंद तिवारी,  महामंत्री मनीष कुमार सिंह, सरदार बाबा सिंह एवं सरदार बख्शीश सिंह की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को विशिष्टता प्रदान की। उक्त के अतिरिक्त उपरोक्त कार्यक्रम में तक्षशिला संचालन परिषद के सदस्यों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। तक्षशिला परियोजना के प्रदेश अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, गुरुकुल के मुख्य प्रशासक मोहन धवन एवं अकादमिक सलाहकार असीम विक्रम सिंह ने उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। कार्यक्रम में तक्षशिला पालक परिषद के सदस्यों ने भी कार्यक्रम की सफलता को अपना संबल प्रदान किया। राकेश सिंह, बृजेश मिश्रा, अंकित मेहरोत्रा, रिंकू सिंह, संजीव सनातन, सौरभ वर्मा, शिव शरण राज, प्रभात अवस्थी, चेतन गुप्ता, अनिल शुक्ला, कुलदीप शर्मा, अमन श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, शिवम गुप्ता, सचिन श्रीवास्तव, विवेक पांडे, शिवम शुक्ला, एड० अरविन्द मिश्रा, अंकित रस्तोगी, नीरज सिंह, दीपक त्रिवेदी, वीरेंद्र निगम, नवीन, नैमिष, दीपेंद्र रस्तोगी, आशीष गुप्ता समेत लगभग 150 से अधिक सहयोगी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जलपान तथा प्रसाद की समस्त व्यवस्था का प्रबंधन एवं वितरण सपना कक्कड़, राखी चोपड़ा, अंजुल जलोटा, दुर्गा एवं अमिता पुरी के दिशानिर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप (IKMG) पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में हिंगलाज मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं तक्षशिला विश्वविद्यापीठ के कुलाधिपति आचार्य श्रीवृत्त ने न्यास के सभी न्यासियों की ओर से सभी आगंतुकों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए ईश्वर से प्रस्तावित तक्षशिला विश्वविद्यापीठ की सफल पुनर्स्थापना की प्रार्थना की।
ज्ञात हो कि यह प्रस्तावित संस्थान, सार्वजनिक धर्मार्थ न्यास हिंगलाज मानव सेवा संस्थान एवं उसकी सहयोगी संस्थाओं के द्वारा संचालित किया जा रहा है। न्यास के द्वारा अपनी देशव्यापी तक्षशिला परियोजना के अंतर्गत पिछले वर्ष लखीमपुर नगर में तक्षशिला गुरुकुल के नाम से एक विद्यापीठ की स्थापना की गई थी। प्रारंभ से वर्तमान समय तक यह विद्या केंद्र अपनी सहयोगी संस्था लौहपुरुष सरदार पटेल समाज एवं उत्थान समिति द्वारा प्रदान किए गए एक अस्थाई परिसर में संचालित हो रहा था। अब संस्थान के द्वारा अपने विस्तारीकरण के क्रम में भूमिखंड का यह अधिग्रहण किया गया है। तक्षशिला गुरुकुल विद्यापीठ की संचालक परिषद के द्वारा गुरुकुल संचालित होने के लगभग एक वर्ष के भीतर ही इस महत्वपूर्ण चरण की पूर्णता निश्चित ही इस संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत प्रदान करती है। विदित हो कि हिंगलाज मानव सेवा संस्थान की तक्षशिला परियोजना के अंर्तगत संचालित किए जाने वाले वर्तमान गुरुकुल में समाज के सभी वर्गों के योग्य छात्रों को निःशुल्क आधुनिक आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा गुरुकुल छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की पूर्व-तैयारी करवाता है एवं उनकी आत्मिक एवं आध्यात्मिक चेतना के उन्नयन व विकास के लिए योग एवं वैदिक शिक्षा पर आधारित विभिन्न पाठ्यक्रम एवं सत्र भी संचालित करता है। हिंगलाज मानव सेवा संस्थान के द्वारा संचालित की जा रही इस तक्षशिला परियोजना के अंतर्गत 4 वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक की आयु के बालक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे बालक जिनके माता अथवा पिता में से कोई एक अथवा दोनों नहीं हैं अथवा जो आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों से संबंध रखते हैं, तक्षशिला गुरुकुल उन्हें अपने यहां प्राथमिकता से प्रवेश प्रदान करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments