आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कुछ लड़के माता दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. मिनी ट्रक पर डीजे लगाया गया था. ट्रक आगे-आगे चल रहा था और 12 से 13 लड़के सड़क पर नाचते और झूमते हुए उसके पीछे चल रहे थे. तभी एकाएक ट्रक से डीजे नीचे आ गिरा, वो भी सीधे लड़कों पर. इस दौरान 4 लड़के घायल हो गए. गनीमत ये रही कि डीजे के गिरते ही आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल उठा दिया. जिस कारण ज्यादा लोगों को चोट नहीं आई.मामला फूलपुर थानाक्षेत्र का है. यहां दशहरा के बाद भी मूर्ति विसर्जन किया जाता है. इसी क्रम में कुछ लड़के माता दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. मूर्ति को मिनी ट्रक पर रखा गया था. वहीं, इन लोगों ने डीजे भी लगवाया था. करीब 12 से 13 लड़के इस दौरान डीजे की धुन पर झूमने लगे. गाना बज रहा था ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’लड़के मस्ती में झूम ही रहे थे कि अचानक से भारी-भरकम डीजे उनके ऊपर आ गिरा. मौके पर चीख-पुकार मच गई. समय रहते आस-पास के लोगों ने डीजे को किसी तरह लड़कों के ऊपर से हटाया. लेकिन इस हादसे में 4 युवक घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज जारी है. अन्य कुछ युवकों को भी हल्की-फुल्की चोट आई है.
सोमवार, 30 अक्तूबर 2023
आजमगढ़ / नाच रहे लड़कों पर गिरा डीजे, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments