Breaking

सोमवार, 30 अक्तूबर 2023

आजमगढ़ / नाच रहे लड़कों पर गिरा डीजे, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कुछ लड़के माता दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. मिनी ट्रक पर डीजे लगाया गया था. ट्रक आगे-आगे चल रहा था और 12 से 13 लड़के सड़क पर नाचते और झूमते हुए उसके पीछे चल रहे थे. तभी एकाएक ट्रक से डीजे नीचे आ गिरा, वो भी सीधे लड़कों पर. इस दौरान 4 लड़के घायल हो गए. गनीमत ये रही कि डीजे के गिरते ही आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल उठा दिया. जिस कारण ज्यादा लोगों को चोट नहीं आई.मामला फूलपुर थानाक्षेत्र का है. यहां दशहरा के बाद भी मूर्ति विसर्जन किया जाता है. इसी क्रम में कुछ लड़के माता दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. मूर्ति को मिनी ट्रक पर रखा गया था. वहीं, इन लोगों ने डीजे भी लगवाया था. करीब 12 से 13 लड़के इस दौरान डीजे की धुन पर झूमने लगे. गाना बज रहा था ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’लड़के मस्ती में झूम ही रहे थे कि अचानक से भारी-भरकम डीजे उनके ऊपर आ गिरा. मौके पर चीख-पुकार मच गई. समय रहते आस-पास के लोगों ने डीजे को किसी तरह लड़कों के ऊपर से हटाया. लेकिन इस हादसे में 4 युवक घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज जारी है. अन्य कुछ युवकों को भी हल्की-फुल्की चोट आई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments