Breaking

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2023

प्रयागराज / सिगरेट न देने पर युवक ने दुकानदार को मारी गोली

गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र के तिलई बाजार में सिगरेट न देने पर एक युवक ने परचून दुकानदार को गोली मार दी। पैर में कई जगह छर्रे लगने से दुकानदार जख्मी हो गया है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा के तिलई बाजार अंतर्गत आने वाले महरौंडा गांव निवासी 50 वर्षीय मकबूल अहमद घर में परचून की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की रात पड़ोस का अंकुश पटेल उनकी दुकान पर सिगरेट लेने पहुंचा। मकबूल ने कहा कि दुकान बंद हो गई है, अब सिगरेट नहीं मिलेगी। इससे नाराज होकर अंकुश अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। इसी बीच दुकानदार का भतीजा राजू बाहर निकल आया और दोनों में हाथापाई होने लगी। फिर अंकुश वहां से चला गया। थोड़ी देर में युवक घर से लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंचा। उसने दुकानदार मकबूल पर फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर लोगों ने अंकुश को पकड़कर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने अंकुश को पकड़ लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments