Breaking

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

जौनपुर / मडियाहूं में चली गोली ,जयप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू आरामशीन वाले की इलाज के दौरान मौत

जौनपुर जिले के मडियाहूं थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीगांव नेवादा में चली गोली ।स्थानीय लोगो की सूचना के अनुसार हमलावर ३ लोग थे  दो फरार हुए और एक व्यक्ति को स्थानीय लोगो ने धर दबोचा जिसे बाद में स्थानीय पुलिस थाने ले गई। जानकारी के अनुसार  जय प्रकाश सिंह (गुड्डू सिंह) पुत्र अवधेश सिंह उम्र ४५ वर्ष  आरा मशीन का कारोबार करते थे ।जिनपर आज शाम ५  से ५:३० बजे के आस पास घर के पास ही ३ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमला कर के घायल कर दिया गया हमला करने के बाद दो व्यक्ति फरार होने में सफल हुए और एक हमलावर को स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया ।घायल जय प्रकाश को परिजन आरोग्यम अस्पताल मडियाहूं ले गए जहा से डॉक्टर ने रेफर कर दिया तदपश्चात वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए घायल की हालत गंभीर है ।जानकारी के अनुसार जयप्रकाश ३ भाई थे प्रेम प्रकाश ,प्रदूम प्रकाश और जय प्रकाश जिसमे से दोनो बड़े भाई का देहांत पहले ही हो चुका था और आज जयप्रकाश के ऊपर जानलेवा हमला हुआ ।जयप्रकाश के दो बच्चे है २२ वर्ष और १८ वर्ष ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में रात्रि 8 बजे के आस पास जय प्रकाश की मौत हो गई।मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए रामपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण विक्रम सिंह, बरसठी थाना प्रभारी गोविंद देव मिश्रा,नेवढ़िया थाना प्रभारी अश्वनी दुबे सिकरारा थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह समेत  मडियाहूं क्षेत्राधिकारी चोभ सिंह मय फोर्स उपस्थित रहे ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 1986 में महमदपुर के गोपीचंद यादव की हत्या के मामले में जयप्रकाश के बड़े भाई प्रेम प्रकाश के ऊपर मुकदमा था जिसमे प्रेम प्रकाश मुकदमा जीत गए थे ।ऐसा माना जा रहा है की इसी रंजिश में आज जयप्रकाश पर जानलेवा हमला हुआ जिसमे इलाज के दौरान जयप्रकाश की मौत हो गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments