Breaking

सोमवार, 30 अक्तूबर 2023

लुटेरों से भिड़ने वाली बहादुर छात्रा ने अस्पताल में तोड़ा दम बदमाश को पुलिस ने मार गिराया

 गाजियाबाद में छात्रा से मोबाइल लूटने वाले दूसरे आरोपी को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. देर रात हुए एनकाउंटर में जितेंद्र उर्फ जीतू की मौत हो गई. मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर हुए मुठभेड़ में वो घायल हो गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल हुआ है.
बता दें कि 27 अक्टूबर को बीटेक की छात्रा जब ऑटो से जा रही थी तब उसके साथ आरोपियों ने लूट करने की कोशिश की थी. इस दौरान छात्रा ऑटो से गिर गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अब बीटेक की छात्रा के साथ लूट करने वाला दूसरा बदमाश मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. एनकाउंटर में मारा गया आरोपी जितेंद्र ऊर्फ जीतू पर 9 मुकदमे दर्ज थे. 27 अक्टूबर को जब बाइक पर सवार बदमाशों ने ऑटो में बैठी बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल छीनने की कोशिश की तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद बदमाशों ने उसका हाथ खींचकर उसे ऑटो से गिरा दिया जिसके बाद कीर्ति 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही.घायल होने के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके शरीर में दो फ्रैक्चर हुए थे जबकि सिर में भी गंभीर चोट आई थी. छात्रा को इलाज के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.इस मामले में मसूरी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा फरार था. इसी फरार जीतू को पुलिस ने एनकाउंटर में अब ढेर कर दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments