कौशाम्बी। नवरात्रि एवं दशहरा पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर सिंघाडे़ का आटा, कुट्टू का आटा व अन्य फलाहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों के भण्डार विक्रय को प्रतिबन्धित करने, आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु सहायक आयुक्त शशि शेखर के नेतृत्व में खाद्य सचल दल द्वारा जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर ओसा करारी गुवारा तैयबपुर आदि बाजार में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप न होने के संदेह पर खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रहित किया गया आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी कौशाम्बी के आदेश के अनुपालन में 17 अक्टूबर को टीम ने सिंघाड़े का आटा मखाना चीनी किशमिश आदि खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किये विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों को खाद्य नियमों के अनुपालन संबंधी निर्देश दिए गए कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी भरत मिश्रा, शहाब उद्दीन सिद्दीकी सेनेटरी सुपरवाइजर अनिल व विजय शंकर मिश्रा शामिल रहे।
मंगलवार, 17 अक्तूबर 2023
Home
/
जनपद
/
खाद्य सचलदल ने मंझनपुर ओसा करारी गुवारा तैयबपुर बाजार में स्थित प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
खाद्य सचलदल ने मंझनपुर ओसा करारी गुवारा तैयबपुर बाजार में स्थित प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments