प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का एक्स पर ट्वीट एक बार फिर सामने आया है। उनके ट्वीट ने खलबली मचा दी है। पिछले कुछ दिनों से अपने हिंदूवादी छवि के ट्वीट को लेकर चर्चा में बने उदय प्रताप ने एक बार अपने पोस्ट से खलबली मचा दी है।एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी पूरी तरह से इस्लामिक है। साथ ही एक और पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि हिंदुत्व बचाओ बीजेपी हटाओ । इसके पहले भी उदय प्रताप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोल चुके हैं। कहा था कि मोदी-योगी मुसलमानों को खुश करने में लगे हैं।
पिछले दिनों ट्वीट कर लिखा था कि विश्वा-धामी शायद कुछ संभाल सकें। विश्वा यानी असम के सीएम और धामी यानी उत्तराखंड के सीएम। ट्वीट में यह भी लिखा था .. जो हिन्दू मुसलमानों कि चाटुकारी करे वह गद्दार है चाहे नेता हि हो ..। साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर सवाल उठाए।लिखा कि पीएम को अमेरिका जाना है, लेकिन मणिपुर में हिंदुओं के नरसंहार का कोई महत्व नहीं है। ज्ञानवापी प्रकरण में हिन्दुओं का पक्ष रखने से लगातार अपने ट्वीट को लेकर उदय प्रताप सिंह चर्चा में है। उनके समर्थकों ने ट्वीट पर कमेन्ट और रीट्वीट भी किये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments