Breaking

सोमवार, 30 अक्तूबर 2023

पांच परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर खीरी डीएम ने परखीं शैक्षिक व भौतिक व्यवस्थाएं

● डीएम ने किया पांच परिषदीय विद्यालयों का ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं

● डीएम-सीडीओ ने चखा मिड डे मील, परखी गुणवत्ता

● 02:55 पर बंद मिला संविलियन विद्यालय धोबहा, बीएसए को कार्यवाही के निर्देश

लखीमपुर खीरी 30 अक्टूबर। पठन पाठन की गुणवत्ता, स्कूल की साफ-सफाई, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ सोमवार को ब्लाक नकहा के अन्तर्गत क्रमश प्राथमिक विद्यालय बेड़नापुर, यूपीएस अमृतागंज, यूपीएस शैलगांव, प्राथमिक विद्यालय अमृतापुर का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति के सम्बंध में भी बच्चों से ही पूछताछ की। हेड मास्टर ने डीएम को विद्यालय में नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थित बताई। डीएम ने कक्षा में छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेल व उनके रूचि के अनुसार जागरूक भी करें। डीएम ने बच्चों से विभिन्न रंगों, आकृतियों के बारे में पूछते हुए बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की परख की। साथ ही पठन पाठन,साफ सफाई,मध्याह्न भोजन आदि की जांच की। निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय अमृतागंज में प्रधानाध्यापक संतोष वर्मा द्वारा विद्यालय परिसर में एक व्यक्ति द्वारा विद्यालय परिसर में शौचालय बनाकर एवं लकड़ी डालकर कब्जा करने की बात संज्ञान में लाए। इसपर डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि एसडीएम से समन्वय कर तुरंत विद्यालय परिसर को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए।

परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान बच्चे मध्यान भोजन कर रहे थे। एमडीएम में मीनू के अनुसार सब्जी रोटी परोसा गया। डीएम व सीडीओ ने संयुक्त रूप से मिड डे मील की गुणवत्ता स्वयं चेक की। डीएम शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेल व उनके रूचि के अनुसार जागरूक भी करें। निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए उन्हें मन लगा कर पढ़ने, गुरूजनों व माता-पिता का आदर करने, स्वच्छता अपनाने की नसीहत दी। निरीक्षण के दौरान डीएम करीब दोपहर 2:55 बजे संविलियन विद्यालय धोबहा पहुंचे, जहा विद्यालय बंद मिला, इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए बीएसए प्रवीण तिवारी को विद्यालय के स्टाफ से जवाब तलब करते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments